logo

लूट के पहले प्रयास ने ही पहुंचाया सलाखों के पीछे!

लुधियाना (पंजाब)। जल्द पैसा कमाने के चक्कर में दो दोस्तों ने लूट का रास्ता चुना। इन लोगों ने सिगरेट लाइटर वाले पिस्तौल से एक युवक को डराकर उसका मोबाइल छीन लिया, लेकिन युवक ने हार न मानते हुए दिलेरी दिखाई और इनकी इस वारदात को असफल कर दिया। 

पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी फरार है। पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द ही दूसरा आरोपी भी पुलिस की हिरासत में होगा। पकड़े गए आरोपी का नाम राजेंद्र सिंह उर्फ राजा है। वह ससुराली कॉलोनी का रहने वाला है, जबकि उसके दूसरे साथी का नाम अमन है।

 ए डी सी पी 1 दीपक पारिक, ए सी पी नार्थ गुरविंदर सिंह और थाना बस्ती जोधेवाल के इंचार्ज अर्षदीप कौर ने बताया कि दोनों आरोपी फैक्ट्री में काम करते हैं। आरोपी अमन नशे का आदी है जबकि रजिंदर कोई नशा नहीं करता। पुलिस के मुताबिक दोनों ने जल्दी पैसा कमाने के लिए यह रास्ता चुना।  इसके लिए इन लोगों ने बाजार से एक पिस्तौल जैसा लाइटर खरीदा। फिर यह बाइक पर सवार होकर बहादुर के रोड पर गए, जहां उन्होंने एक युवक को पिस्तौल दिखाकर उसका मोबाइल छीन लिया, लेकिन जब यह लोग बाइक पर फरार होने लगे तो युवक ने दिलेरी दिखाते हुए दोनों को धक्का देकर बाइक से नीचे गिरा दिया। इसके बाद युवक ने अपना मोबाइल वापस छीन लिया और शोर मचाने लगा। पकड़े जाने के डर से आरोपी बाइक पर फरार हो गए। यह सारी वारदात वहां के सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज निकलवाई और आरोपियों को ट्रेस करने में जुट गई। 

सीसीटीवी की मदद से ट्रेस हुए बाइक के नंबर से  पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके चलते आरोपी रजिंदर सिंह राजा पुलिस के हाथ चढ़ा। पुलिस का कहना है कि अमन की तलाश जारी है और जल्द ही पुलिस हिरासत में होगा।

144
14643 views