logo

पीएम मोदी नौ नवम्बर को स्मार्ट काशी की रखेंगे नींव, होगी 700 करोड़ रुपये की रकम खर्च

वाराणसी (उत्तर प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवाली से पूर्व अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से वर्चुअल संवाद करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री काशी की जनता को लगभग 700 करोड़ रुपये की योजनाओं का गिफ्ट  देंगे। योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम के साथ ही पीएम लोगों से वार्ता कर उनका हालचाल भी जानेंगे।

पीएम इस दौरान 234 करोड़ के 17 योजनाओं का लोकार्पण और 464 करोड़ के विकास योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। पीएमओ को ओर से वाराणसी के जिलाधिकारी दफ्तर को इसकी जानकारी दे दी गई है। जिला प्रशासन अब पीएम के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा है।


भाजपा काशी प्रांत अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि, 'पीएम द्वारा वारणसी में 19 लोकार्पण के कार्यक्रम हैं, जिनकी लागत 234 करोड़ रुपये है। इसी के साथ पीएम 464 करोड़ रुपये की 17 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। काशी की जनता को पीएम लगभग 700 करोड़ रुपये की रकम की सौगात देंगे।' उन्होंने बताया कि, 'वाराणसी में छह स्थानों पर प्रधानमंत्री श्री मोदी के संवाद का कार्यक्रम रखा गया है। इनमें बाबतपुर हवाई अड्डा, पीएफसी, शुलटंकेश्वर, पतित पावनी गंगा का दशाश्वमेध घाट, कमिश्नरी और सर्किट हाउस शामिल हैं।'

उन्होंने बताया कि, 'पीएम इस दौरान कुछ लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे, जिसमें वाराणसी के खिलाड़ी भी शामिल हैं।' काशी प्रांत अध्यक्ष ने कहा कि, 'वाराणसी में आइपीडीएस के कार्यक्रम से भी लोगों को लाभ मिला है, सर्किट हाउस में भी एक नया हॉल बना है। इसी क्रम में पंचकोशी मार्ग पर भी कई मंदिरों के ​जीर्णोद्धार के साथ वहां के मार्ग का भी नवीनीकरण हुआ है।'

उन्होंने बताया कि, 'प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा शुरू की जाने वाली परियोजनाओं में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यातायात व्यवस्था सुचारु बनाने के लिए पार्किंग भी बनायी जा रही है। पीएम के गंभीर चिंतन मनन का नतीजा है कि आज काशी का एक नया स्वरूप हमें देखने को मिल रहा है।'

144
14648 views