logo

विमान पत्तन प्राधिकरण ने बिरसी में हटाया अतिक्रमण

गोंदिया (महाराष्ट्र)। गोंदिया तहसील के ग्राम बिरसी में भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण द्वारा विमानतल व विमान प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है । इसके लिए अनेक स्थान प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहित किए गए हैं। 

इनमें ग्राम बिरसी विमानतल के आरक्षित परिसर में 106 परिवारों का पुनर्वास किये जाने का मामला अनेक दिनों से लटका हुआ था। इसके चलते पुनर्वास का कार्य अधूरा पड़ा था। इसी के चलते आज 4 नवंबर 20 को जिला प्रशासन व बिरसी विमान तल प्रशासन द्वारा पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में वहां अतिक्रमण कर बैठे लोगों को पहले चरण में बेघर न करते हुए अतिक्रमण किया हुआ वाल कंपाउंड, बाथरूम और मवेशियों के तबेले तोड़ने की कार्रवाई की गई।

 अतिक्रमण हटाने गए दस्ते की कार्रवाई के दौरान वहां पर रह रहे ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाने की पूर्व में सूचना नहीं दी गई, जबकि विमान प्राधिकरण का कहना था कि, 'सूचना की कार्रवाई कई बार दी जा चुकी है, फिर भी ये अतिक्रमण छोड़ने को तैयार नहीं थे।'

 ग्रामीणों ने कहा कि, 'इस आकस्मिक कार्रवाई से शासन द्वारा उन पर अन्याय किया जा रहा है। इसके चलते उन्हें मुआवजा दिया जाए।'

144
14685 views