logo

कोरोराघवपुर में टावर पर तैनाती को लेकर मारपीट


- अगवा टेक्नीशियन शाम को पहुंच गया हैदरगंज थाना

अयोध्या (उत्तर प्रदेश)।
कोरोराघवपुर टावर के लिए कंपनी की ओर से जा रहे डीजल को लेकर पूर्व एवं वर्तमान टेक्नीशियन के बीच अधिकारियों के साथ विवाद हो गया। अधिकारियों ने 112 नंबर डायल कर वर्तमान टेक्नीशियन सहित एक व्यक्ति के अपहरण की सूचना दे दी। तत्काल पीआरबी और हैदरगंज थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच गए। इस दौरान टावर के वर्चस्व के खेल में कई पुराने बाहुबली भी शामिल हो गए। देर शाम कथित रूप से अपहृत टेक्नीशियन हैदर गंज थाने पर पहुंच गया।
        
मामला हैदरगंज थाना क्षेत्र के कोरो राघवपुर स्थित जीटीएल कंपनी के टावर का है। मंगलवार दोपहर बाद जीटीएल कंपनियों के अधिकारियों के साथ नवनियुक्त टेक्निशियन मनीष सिंह ने कार्यभार संभाला। इस दौरान पूर्व में तैनात गार्ड मोनू पहुंच गया और विरोध करते हुए इसकी सूचना पूर्व के टेक्नीशियन लालजी यादव को दी। इसी बीच स्कॉर्पियो और कार से पहुंचे कुछ लोगों ने टेक्नीशियन मनीष सिंह के साथ मारपीट की और उसे अपनी गाड़ी पर बैठा कर साथ ले गए।

मामला दो बाहुबलिओ के गुर्गों के बीच का होने के चलते टावर पर मौजूद जीटीएल की अधिकारियों ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुला लिया। पुलिस का दबाव बढ़ता देख आकाओं ने मामले को पटाक्षेप करने का दबाव भी बनाना शुरु कर दिया। देर शाम अपहरण हुआ टेक्नीशियन मनीष सिंह थाने पर पहुंच गया।

वहीं इस संबंध में क्षेत्राधिकारी बीकापुर अजय कुमार ने बताया कि मामला टावर के हैंड ओवर के विषय को लेकर मारपीट का है, लेकिन सूचना अपहरण की मिलते ही तहसील दिवस से मैं सीधे इस मामले की छानबीन पर जुट गया और पता चला है कि टावर पर पूर्व टेक्नीशियन व वर्तमान में आज तैनात हुए टेक्नीशियन के बीच विवाद के उपरांत मारपीट हुई थी। देर शाम टेक्नीशियन मनीष हैदर गंज थाने पर पहुंच गया था।
      
दूसरी तरफ डीआईजी दीपक कुमार ने इस मामले में अपहरण होने की बात को नकार दिया है, जबकि परिजन इसकी तहरीर भी थाने पर दे चुके हैं।






144
14686 views