logo

पत्रकारों के अधिकार का हनन कर रही महाराष्ट्र सरकारः संतोष कुमार तिवारी

भदोही। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तरफ से आयोजित एक बैठक में रिपब्लिक भारत के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर पत्रकारों ने रोष व्यक्त किया।

बैठक में एसोसिएशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष  संतोष कुमार तिवारी ने कहा कि जिस तरह महाराष्ट्र सरकार पत्रकारों के साथ मनमानी पूर्ण रवैया अपना रही है वह किसी आपातकाल से कम नहीं है। महाराष्ट्र सरकार ने जिस तरह से बुधवार को अर्नब गोस्वामी के खिलाफ बदले की कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया निंदनीय है।

संतोष कुमार तिवारी ने कहा पत्रकार हमेशा अपने कार्यो से समाज के हित और न्याय की लडाई में आगे रहते हैं, लेकिन कभी-कभी पत्रकारों पर बदले की भावना से कार्रवाई की जाती है, जो चिंताजनक और निंदनीय है। देश के चौथे स्तम्भ के रूप में स्थापित मीडिया के कार्यो में हस्तक्षेप करना कितना उचित है? पत्रकारों के अधिकारों और आजादी पर तथाकथित लोग क्यों रोक लगाना चाहते हैं। यदि महाराष्ट्र सरकार अपने मनमानी पूर्ण रवैये में बदलाव नहीं लायेगी तो पूरा मीडिया जगत इसका विरोध करने पर विवश होगा।

महाराष्ट्र सरकार जिस तरह अर्नब गोस्वामी के साथ एक के बाद एक साजिश करके परेशान कर रही है। वह महाराष्ट्र सरकार के लिए अच्छा संकेत नहीं है। इसीलिए महाराष्ट्र सरकार जो भी कार्रवाई कर रही है उसे आगे पीछे सोच समझकर करे तो बेहतर होगा, क्योंकि पत्रकारों के अधिकारों का हनन किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं होगा। बैठक में काफी संख्या में पत्रकार मौजूद थे।






144
14679 views