logo

एक युवक व दो किशोर चोरी की दो मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार

लालड़ू(मोहाली, पंजाब)। एसएसपी मोहाली सतिंदर सिंह के दिशा निर्देशों तहत चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने को लेकर लैहली पुलिस ने नाकाबंदी दौरान एक युवक व दो नाबालिगों को चोरी की दो मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य साथी मौके का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लैहली चौकी इंचार्ज एएसआई हरकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, 'उन्हें गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि तीन युवक चोरी की मोटरसाइकिल ले कर लालड़ू से चंडीगढ़ की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने तुरंत मुख्य मार्ग पर स्थित लैहली टी-प्वांईट पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान दो मोटरसाइकिलाें पर सवार होकर आ रहे एक युवक व दो किशोरों को शक के आधार पर रोक कर जांच की गई तो वे मोटरसाइकिलों संबधी कोई भी दस्तावेज न दिखा सके। जब पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की तो तीनों ने मोटरसाइकिल चोरी की बात कबूल की।'

 पुलिस ने बताया कि, 'उनका एक अन्य साथी उनके पकड़े जाने की भनक लगते ही पीछे से ही फरार हो गया। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में शंकर कुमार उम्र 21 वर्ष पुत्र प्रेम कुमार, निवासी सैदपुरा, कैथल, हरियाणा, के अलावा यूपी के रहने वाले लगभग 15-16 वर्षीय दो किशोर शामिल हैं। तीनों अभियुक्त पिछले करीब 15-16 वर्षों से लालड़ू के सरदारपुरा व गुरुनानक कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे है।'

 पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया। अदालत से शंकर कुमार को दो दिन के पुलिस रिंमाड़ पर सौंपा गया है जबकि दोनों किशोरों को केन्द्रीय सुधार गृह भेज दिया गया है। पुलिस को और मोटरसाइकिल बरामद होने की उम्मीद है।

144
14681 views