logo

सफाईकर्मियों की लापरवाही से ग्राम पंचायतों में लगे गंदगी के ढेर

- सामाजिक संस्था माधव सेवा संस्थान के लोगों ने संभाली कमान

वाराणसी। राजातालाब तहसील के विकासखंड सेवापुरी के कई ग्राम पंचायतों में लगे कूड़े और गंदगी के ढेर ने सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। कई ग्राम पंचायतों का तो इतना बुरा हाल है कि यहां प्रत्येक गली मोहल्ले में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। सड़कों पर गंदा पानी जमा हो रहा है, जिससे संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है। लोगों का आरोप है कि सफाईकर्मी कई-कई दिनों तक नजर ही नहीं आते। लोगों को संक्रमक बीमारियों के खतरे से बचाने के लिए सामाजिक संस्था माधव सेवा संस्थान के लोगों ने कई मोहल्लों में सफाई कार्य कराया।

कोरोना महामारी के संकट को लेकर जहां सरकार लगातार सफाई अभियान व सैनिटाइजिंग व्यवस्था सुचारु रखने के निर्देश जारी कर रही है वहीं विकास खण्ड सेवापुरी के कई ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मियों की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाईकर्मी सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत में पहुंचते हैं और 2 बजते ही फुर्र हो जाते हैं।
सेवापुरी क्षेत्र के ग्राम जगापट्टी में सफाई व्यवस्था पूरी रूप से चौपट है, जिसके कारण गलियों में एवं नालियों में कूड़ा जमा हो गया है। सड़कों के किनारे बड़ी-बड़ी घास पैदा हो गई हैं।

वही विकासखंड के करीब दो दर्जन ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मी केवल पैरोल पर हस्ताक्षर कराने के लिए गांव में पहुंचते हैं और ग्राम प्रधान से साइन करा कर वापस चले आते हैं। इसको लेकर जगापट्टी में सामाजिक संस्था माधव सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रीतेष कुमार त्रिपाठी और उपाध्यक्ष अजित मौर्य के नेतृत्व में ग्राम में जगह-जगह सफाई कार्य किया गया।

संस्था के अध्यक्ष प्रीतेष कुमार त्रिपाठी ने कहा कि एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में मोटी रकम खर्च कर अभियान को सफल बनाने के दावे कर रहे हैं एवं कोरोना का में संक्रमण से बचाव के लिए सफाई व्यवस्था पर ध्यान लगाए हुए हैं वहीं कुछ सफाईकर्मी सरकार की छवि को धूमिल करने में जरा भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। बल्कि ग्राम पंचायतों में अपनी मर्जी के सफाई कर औपचारिकता पूरी कर रहे हैं।

सफाई कार्य में संस्था के अतुल मौर्य, तरून चन्द्र त्रिपाठी, अंश त्रिपाठी  लक्ष्मीकांत त्रिपाठी आदि शामिल रहे।



144
14644 views