logo

पाँच युवाओं को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, तीन की मौत, दो गंभीर रूप से जख्मी

 -सुबह-सुबह दौड़ने निकले थे सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे पांचों युवक
-पुलिस के देरी से पहुँचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर लगाया जाम
बदायूँ (उत्तर प्रदेश)। जनपद में रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले पांच युवकों को एक लग्जरी कार ने रौंद दिया, इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक सेना में भर्ती होने के लिए उक्त युवक रोज सुबह तड़के दौड़ लगाकर अभ्यास करते थे। रोजाना की तरह आज भी सभी दौड़ने के लिए निकले थे और यह हादसा हो गया। मामला बदायूँ के वजीरगंज थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर कुनार गांव के पास का है, जब एक लग्जरी गाड़ी ने दौड़ लगा रहे युवकों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो  युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। पांचों युवक कुनार गाँव के रहने वाले है।

 घटना होने के बाद सूचना मिलने के बावजूद पुलिस एक घंटा देरी से पहुंची। इस पर मौके पर एकत्रित ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया और शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा एवं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। वहां से एक युवक की स्थि​ित गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर भेजा गया है। घटना के बाद से ही मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

उधर पुलिस ने कार सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए जाँच में जुट गई है।में

144
14657 views