logo

एसएसपी ने वजीरगंज थाने का किया औचक निरीक्षण

त्योहारों के दृष्टिगत खुराफ़ातियों पर नज़र रखने व खामियों को दूर करने के निर्देश
बदायूँ (उत्तर प्रदेश)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं संकल्प शर्मा द्वारा थाना वजीरगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष अमित कुमार तथा दिवसाधिकारी उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

 एसएसपी ने थाना कार्यालय में रखे अवलेखों का अवलोकन कर उनका निरीक्षण किया, जिनमें रजिस्टरों (अपराध रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, गैंगस्टर रजिस्टर, गुण्डा रजिस्टर, शस्त्र लाइसेंस रजिस्टर) का रखरखाव सही एवं रिकार्ड अध्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया औऱ थाने पर पाई गई कमियों को दूर करने के लिए थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

इसके अतिरिक्त आगामी पंचायत चुनाव के द्रष्टिगत प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने व गोकशी के अपराधियों को तलाश करने तथा उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई करने एवं गोकशी की घटनाओं को रोकने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। 

भूमि विवादों मे समयबद्ध कार्यवाही, वन-माफिया, भू-माफिया, खनन-माफिया, टॉप-टेन अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई तथा शिकायती प्रार्थना पत्रो का समयबद्ध निस्तारण करने, पंजीकृत अभियोगों की विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण, मुकदमों मे प्रभावी पैरवी,एनसीआर के प्रकरणों मे प्रभावी कार्रवाई करते हुए सतर्क रहने व जेल से छूटे हुए अपराधियों का सत्यापन / निगरानी एवं हिस्ट्रीशीटरों / पुराने अपराधियों के गतिविधियों पर सर्तक दृष्टि रखते हुए निगरानी व पॉक्सो एक्ट के मुकदमें की प्रभावी पैरवी करते हुए साक्ष्यों का समयबद्ध न्यायालय में परीक्षण कराकर दोषियों को सजा दिलाने के सार्थक प्रयास किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । 

इसके साथ ही देश में चल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के दृष्टिगत पुलिसकर्मियों को सावधानी बरतने, बार-बार हाथ धोने,सैनिटाइजर लगाने,मास्क व ग्लव्स का प्रयोग करने का सुझाव दिया गया। शासन द्वारा चलायें जा रहे मिशनशक्ति अभियान एवं महिला हेल्प डेस्क पर फरियाद लेकर आये पीड़िता की समस्या का निराकरण तत्काल करने तथा अन्य कार्रवाई करने हेतु सम्बंधित को तत्काल अवगत कराने, महिलाओं / बच्चियों के विरुद्ध घटित होने वाले अपराधों एवं उनके उत्पीड़न के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान मिशनशक्ति के अन्तर्गत द्वारा के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर आत्मरक्षा के गुर सिखाने औऱ शासन की सेवाओं एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने हेतु कार्यक्रम आयोजन करने हेतु निर्देशित किया । 

एसएसपी ने निर्देश दिये कि, 'आगामी त्योहार ईद-ए-मिलादुन्नबी एवं दीपावली के सम्बन्ध में थाने पर क्षेत्र के दोनों समुदायों के संभ्रांत व्यक्तियों को बुलाकर पीस कमेटी की मीटिंग करें तथा क्षेत्र मे भ्रमणशील रहकर त्योहारों पर खुराफात करने वाले तत्वों पर कड़ी निगरानी रखें और खुराफातियों को किसी भी दशा में नहीं बख्शा जाए।'

थाने पर उपस्थित पुलिस फोर्स को क्षेत्र में सक्रियता बनाये रखने एवं नियमित रूप से गश्त करने के साथ संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग करने तथा आम जनता से अच्छा व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि, 'क्षेत्र के लोगों को अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए जागरूक किया जाए नहीं तो दायित्वों में शिथिलता बरतने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।'

144
14660 views