logo

आलू व्यवसायी से तीन लाख लूटे, भतीजे को मारी गोली

-नोनीहाट में बाइक सवार दो युवकों ने दिया घटना को अंजाम 
जरमुंडी (दुमका, झारखण्ड)।
हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट बाजार में वनांचल ग्रामीण बैंक के सामने बुधवार की शाम बाइक सवार दो अपराधियों ने आलू व्यवसायी ओमप्रकाश डोकानिया के भतीजे कृष्ण कुमार ढोकानिया के हाथ में गोली मारने के बाद दुकान से तीन लाख रुपये लूट लिये। वारदात के बाद अपराधी आराम से भाग निकले। घायल को डीएमसी हॉस्पिटल लाया जा रहा है। 

एसपी अंबर लकड़ा ने वारदात की पुष्टि करते हुए बताया कि, 'आलू व्यवयायी से बाइक सवार दो युवकों ने तीन लाख रुपये लूटे हैं। एक व्यक्ति के हाथ में गोली मारी गई है। उसका इलाज कराया जा रहा है। पूरे क्षेत्र की नाकेबंदी कर अपराधियों की तलाश की जा रही है।'

 जानकारी के मुताबिक, ओमप्रकाश और मनोज ढोकनिया आलू का कारोबार करते हैं। मंगलवार की शाम करीब छह बजे बाइक सवार दो अपराधी दुकान आए। दोनों ने गमछा से चेहरे को ढककर रखा था। एक आदमी बाइक से नीचे उतरा और छोटे भाई मनोज से आलू का दर पूछा। इस पर मनोज ने उसे दुकान में बैठे बड़े भाई ओमप्रकाश के पास भेज दिया। अपराधी ने ओमप्रकाश के पास जाते ही सीने में पिस्तौल सटा दिया और रुपयों से भरा बाक्स उठा लिया। दोनों के बीच झीनाछपटी होने लगी। शोर सुनकर लोग एकत्र हो गए। एक अपराधी ने बाक्स उठाने के बाद दहशत फैलाने के लिए गोली चला दी। गोली मनोज के भतीजे कृष्ण कुमार के हाथ में लगी। गोली चलने पर भगदड़ मच गयी और उसका फायदा उठा कर वारदात के बाद अपराधी आराम से भाग निकले। 

घटना की जानकारी जैसे ही हंसडीहा थाना प्रभारी को मिली तो वह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सूचना मिलने पर जरमुण्डी एसडीपीओ अनिमेश नैथानी भी मौके-ए-वारदात पर पहुंचे।

144
14653 views