logo

कंगना रनौत और उनकी बहन के खिलाफ रिपोर्ट के आदेश

मुंबई। एक्टर कंगना रनौत और उनकी बहन, रंगोली चंदेल के खिलाफ बांद्रा कोर्ट ने एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रनौत बहनों पर ट्विटर के जरिए "हिंदुओं और मुस्लिमों के बीच नफरत और सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश करने" का आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना और रंगोली के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, फिटनेस ट्रेनर और कास्टिंग डायरेक्टर, मुन्नवर अली सैय्यद ने रनौत बहनों के खिलाफ शिकायत की थी, जिसके बाद बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने एफआईआर का आदेश दिया। शिकायत में कंगना के पालघर में साधुओं की हत्या, मुंबई को 'पीओके' कहना और सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में किए गए कई ट्वीटों की ओर इशारा किया गया है।



144
14689 views