logo

'ग्लोबल हैंडवाशिंग डे' पर डीएम ने स्वयं हाथ धोकर लोगों किया जागरूक

बदायूँ (उत्तर प्रदेश)।'ग्लोबल हैंडवाशिंग डे' के अवसर पर डीएम कुमार प्रशांत ने आज अच्छे ढंग से हाथ धोकर लोगों को जागरूक किया।

सर्वविदित है कि वर्तमान में कोविड 19 से पूरे विश्व की जनता त्राहिमान है और कोरोना जैसी माहमारी से जूझ रही है। ऐसे में वायरस से बचाव के उपायों में सै​निटाइजर के साथ साथ, सामाजिक दूरी व  अच्छे ढंग से हाथ धोना भी शामिल है। 

इसी परिप्रेक्ष्य में आज 'ग्लोबल हैंडवाशिंग डे' के अवसर पर डीएम कुमार प्रशान्त ने जनपद के समस्त नागरिकों से अपील की कि 'कोरोना वायरस से बचने के लिए कभी भी बाहर से आएं तो किसी भी साबुन और पानी से हाथों को अच्छी तरीके से धोएं, जिससे कोरोनावायरस बीमारी के फैलने से रोका जा सके।' 

144
14655 views