logo

JDU से टिकट नहीं मिलने से नाराज बाहुबली मुन्ना शुक्ला ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में भरा पर्चा


मुजफ्फरपुर (बिहार)। जनता दल यू से पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के टिकट कटने के बाद बाहुबली मुन्ना शुक्ला ने सोमवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वह लालंगज विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मतदान से पूर्व सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (JDU) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के बाहुबली नेता और लालगंज से विधायक मुन्ना शुक्ला ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। मुन्ना शुक्ला पार्टी से टिकट नहीं मिलने से नाराज बताए जा रहे थे। वे जदयू से लालगंज विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे।
 
जदयू से टिकट न मिलने पर पूर्व विधायक ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। लालगंज सीट पहले जनता दल यूनाइटेड के खाते में थी इस बार यह सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में चली गई है।

नीतीश पर लगाया ये आरोप- इससे पहले, मुन्ना शुक्ला ने आरोप लगाया है कि, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके साथ धोखा किया है।' शुक्ला ने कहा कि, 'जब नीतीश कुमार 7 दिन के लिए मुख्यमंत्री बने थे, तब से लेकर उन्होंने नीतीश कुमार का साथ दिया, लेकिन नीतीश ने उनके साथ धोखा किया है।'

144
14715 views