logo

बिहार: भारत- नेपाल सीमा पर 20 करोड़ की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

बेतिया (पश्चिम चंपारण, बिहार)। पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिला के कंगली थाना अंतर्गत धुतहां मठ (Dhuthaan Math) के नजदीक सशस्त्र सीमा बल (SSB) की टीम ने शनिवार रात एक पिकअप वैन से करीब 20 करोड़ रुपये की कीमत वाली 50 किलोग्राम चरस जब्त की है।

इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। सेनुवरिया एसएसबी कैंप (Senuvaria SSB Camp) के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने रविवार को बताया कि, 'पड़ोसी देश नेपाल से चरस की एक बड़ी खेप भारत लाए जाने की सूचना मिली थी।'

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि, 'इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार रात को भारत-नेपाल सीमा के पास भारतीय क्षेत्र की मसवास पंचायत के धुतहां मठ के नजदीक नाकेबंदी की गई। इस दौरान नेपाल से आ रही पिकअप वैन की तलाशी में 50 किलोग्राम चरस बरामद की गई।'  

उन्होंने बताया कि, 'जब्त चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार करीब 20 करोड़ रुपये आंकी गई है।' राजकुमार ने बताया कि, 'जब्त चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान सेमरा घाट गांव निवासी इसराफिल अंसारी के रूप में हुई है।'

उन्होंने बताया कि, 'जब्त चरस व तस्कर को रक्सौल एसएसबी मुख्यालय को सौंप दिया गया है तथा चरस जब्ती की सूचना एनसीबी, पटना को दे दी गई है।'

144
14712 views