logo

अलापुर एसबीआई का एटीएम अधिकतर रहता है बन्द, व्यापारी व आम आदमी को होती है परेशानी

बदायूँ (उत्तर प्रदेश)। अलापुर कस्बा में एसबीआई का एक मात्र एटीएम लगा है, जो अक्सर बन्द रहता है। इस वजह व्यापारियों के साथ साथ आम लोगों को भी नकदी की निकासी न हो पाने की समस्या से जूझना पड़ता है।

 नगर पंचायत अलापुर में एसबीआई की शाखा कई वर्षों से संचालित है, जिसमें धन निकासी व जमा करने के लिए लोगों की काफी भीड़ व लम्बी लाइन लग जाती थी। शाखा एमएफ हाईवे पर होने के कारण अक्सर जाम की समस्या भी पैदा होती थी। इसी समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र वासियों की माँग पर प्रशासन के सहयोग से सरकार ने एटीएम की व्यवस्था की, लेकिन बैंक कर्मचारी इसका ठीक से संचालन भी नहीं कर पा रहें हैं और मनमानी पर उतारू हैं।

गौरतलब है कि नगर अलापुर में शनिवार व रविवार को बाज़ार व नाखसा लगता है। इसमें दूर दूर से बड़े बड़े व्यापारी बाज़ार में जानवरों के साथ अन्य जरूरत के सामान की लाखों की खरीदारी करते हैं। इसके लिए उन्हें नगदी की आवश्यकता होती है, लेकिन बैंक कर्मचारी नियमों की अनदेखी कर मनमर्जी से एटीएम खोलते और बंद करते हैं। यहां तक कि बैंक बन्द होते ही एटीएम भी बंद कर दिया जाता है। इसके अलावा एटीएम रविवार को भी बंद रहता है।

शाखा प्रबंधक से कई बार लोगो ने इस समस्या से निजात दिलाने की बात कही, लेकिन कोई समाधान न निकलते देख लोगों ने बैंक के उच्चाधिकारियों व जिला अधिकारी से शाखा की शिकायत की और एटीएम पूरे समय खोलने की माँग की।

144
14660 views