logo

बदायूं के एमएफ हाईवे पर मारुति वैन में लगी आग, कोई हताहत नहीं,पुलिस को ड्राइवर की तलाश

बदायूं। थाना सिविल लाइन क्षेत्र में एमएफ हाईवे पर गांव कुलचौरा और तालगांव के बीच एच पी गैस गोदाम के पास एक मारुति वैन में आग लग गई। वैन में सुबह करीब नौ बजे अचानक भीषण लपटें उठने लगीं, आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो वहां ड्राइवर समेत कोई नहीं था। लोगों ने दमकल विभाग को हादसे की जानकारी दी तो कुछ देर बाद टीम भी मौके पर पहुंच गई। 


सिविल लाइंस पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और हाईवे के दोनों ओर से आ रहे वाहनों को दूर रोक दिया गया। टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ,लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी। यहां तक की उसके अंदर रखे दस्तावेज आदि भी नहीं मिल सके हैं, जिनके आधार पर उसके मालिक का पता लगाया जा सके। 


इंस्पेक्टर सिविल लाइंस सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि, 'हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। गाड़ी के मालिक की तलाश की जा रही है। गाड़ी में शार्ट सर्किट से आग लगी या सिलेंडर में लीकेज के कारण हादसा हुआ, इस तथ्य पर जांच जारी है।'  हालांकि, उसमें सिलेंडर तो लगा है, लेकिन गाड़ी एलपीजी पास थी या नहीं यह स्पष्ट नहीं है। गाड़ी किसकी है और ड्राइवर कौन है इन सवालों का जवाब फिलहाल पुलिस के पास भी नहीं है। इतना जरूर है कि  इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

144
14673 views