logo

पाँच साल संविदा की नौकरी तथा अन्य विभागों का निजीकरण के प्रयास के विरोध में युवाओं का जोरदार प्रदर्शन

गोंडा। बेरोजगारी, निजीकरण, सरकारी नौकरियों में संविदाकरण के विरोध में भारी संख्या में गोंडा के युवाओं ने प्रदर्शन किया।
गांधी पार्क से अंबेडकर चौराहा के लिए विरोध मार्च निकलने के पूर्व ही भारी पुलिस बल द्वारा  युवाओं के आवाज को दबाने के लिए युवाओं को पार्क से बाहर निकालकर पार्क का गेट बंद कर दिया गया। इसके बाद भी युवाओं ने पार्क के बाहर ही बैठकर प्रदर्शन जारी रखा।

 आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अभिषेक तिवारी ने कहा कि, 'जिस प्रकार सरकारी विभागों व इकाइयों का निजीकरण कर पूंजीपतियों को सौंपा जा रहा है। उसका दुष्प्रभाव भविष्य में दिखेगा और देश पर पूंजीपतियों का राज होगा।'

विशाल सिंह व रजनी कांत तिवारी ने कहा कि, 'समूह 'ख' व 'ग' की भर्ती प्रक्रिया में 5 साल की संविदा पर सरकारी नौकरी देने की  नियमावली लाई गई है, जिससे प्रदेश के युवाओं में काफी निराशा है। प्रदेश के पहले से 15 लाख संविदाकर्मी कार्यरत हैं, जिनको सरकार से अभी तक स्थाई नहीं किया गया।'

उन्होंने कहा कि, 'शिक्षक भर्ती, रेलवे भर्ती, अधीनस्थ सेवा की सैकड़ों भर्तियां लंबित हैं, जिस पर सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जा रहा है ।'

विनय यादव व अविनाश सिंह ने कहा कि, 'पहले देश में जनप्रतिनिधियों की सेवा  निवृत्ति आयु निर्धारण  किया जाए उसके  बाद ही सरकारी कर्मचारियों पर निर्णय लिया जाए देश के जनप्रतिनिधि खुद तो भत्ता, पुरानी पेंशन का लाभ लेते हैं, लेकिन अपने पूरे जीवन सेवा देने वाले सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का लाभ नहीं देते हैं।'
 
युवाओं ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सिटी मजिस्ट्रेट को देते हुए मांग की कि देश में बेरोजगारी दूर करने के लिए कमेटी का गठन हो और सरकारी उपक्रमों का निजीकरण एवं सरकारी नौकरियों में संविदाकरण को बढ़ावा देने पर सरकार पुनः विचार करें अन्यथा देश का युवा सड़कों पर उतरकर सरकार की नीतियों का विरोध करेगा। युवाओं ने आगामी 5 अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बेरोजगारी, निजीकरण व संविदाकरण पर बड़ा आंदोलन करने का आव्हान किया ।

 कार्यक्रम में छठी लाल यादव , गुड्डू साहू , रविराज, अंकित सिंह , राकेश निषाद , सुरेंद्र यादव , शिवम यादव, इसरार खान , बलराम तिवारी , दिनेश द्विवेदी , मेराज अहमद , आशुतोष शुक्ला , रहमान वारसी , ऋषभ यादव दीपू यादव , रामबाबू शर्मा , कुलदीप श्रीवास्तव , विकास सिंह , अंकेश यादव , वसीम खान , रवि यादव , बबलू पंडित , नवनीत मिश्रा , नितेश मिश्रा , सुभाष गौतम , अभिषेक यादव संतोष यादव , सौरव यादव , अनिल तिवारी ,  मुकेश तिवारी , सच्चिदानंद द्विवेदी, भानु कोहली , विकास बाल्मीकि , अंकित सिंह , फरमान अली , फ़ैज़ हुसैन , शिवम तिवारी , प्रवीण सिंह , आदर्श अवस्थी , हर्षित मिश्रा , अशोक वर्मा आदि सैकड़ो युवा मौजूद रहे ।

144
14679 views