logo

सरकार के साथ प्रत्येक जन-मानस को अपनी सुरक्षा निर्धारित करनी पड़ेगी : डीएम दिव्या मित्तल

संत कबीर नगर।  नवागत जिलाधिकारी दिव्या मित्तल  ने कहा कि,'वैश्विक महामारी कोविड 19 से बचाव के सम्बंध में सरकार    के साथ-साथ प्रत्येक जन-मानस को अपनी सुरक्षा निर्धारित करनी चाहिए। सरकार की गाइड लाइन को नैतिक दृष्टि से देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करना हर किसी की नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।'

सुश्री मित्तल कलेक्ट्रेट के सभागार कक्ष में पत्रकारों से वार्ता कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'विकास कोई लक्ष्य नहीं है। ये निरन्तर की प्रक्रिया है, जो अनवरत चलती रहती है और चलती रहेगी।' विकास की प्राथमिकता में उन्होंने कहा कि, 'हर जरूरतमंद को सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करते हुए अंतिम पायदान तक पहुंचाया जायेगा। इसी तरह न्याय के क्रम में पीड़ितो के साथ न्याय की प्राथमिकता होगी, किसी के साथ अन्याय होने नहीं पायेगा।' 

इस दौरान मीडियाकर्मियों से परिचय प्राप्त करते हुए उन्होंने कहा कि, 'मैं इसके पहले मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा, अंडरट्रेनिग उपजिलाधिकारी सीतापुर के पद पर कार्य कर चुकी हूं, जिलाधिकारी के रूप में पहली बार सन्त कबीर दास जी की परिनिर्वाण स्थली सन्त कबीर नगर में तैनाती हुई है।  इससे मैं गौरवान्वित महसूस कर रही हूं । यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे उनके उन विचारों को जीवंत रूप देखने का अवसर मिलेगा।'

144
14659 views