logo

इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ,विधायक व कलक्टर ने परोसा भोजन

बारा (राजस्थान)। जिले में कोई भूखा न सोए की थीम पर इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ विधायक पानाचंद मेघवाल, नगर परिषद सभापति कमल राठौर एवं कलक्टर इन्द्र सिंह राव ने फीता काटकर किया। इस मौके पर विधायक मेघवाल व कलक्टर राव ने रसोईघर में उपस्थित लोगों को अपने हाथों से भोजन भी परोसा।

जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गरीब, वंचित, कामगार के हितों के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है, जिसके तहत प्रदेश में इंदिरा रसोई योजना प्रारंभ की गई है। इसके माध्यम से नगरीय निकाय क्षेत्रों में आने वाले कामगारों व गरीबों को मात्र 8 रूपए में शुद्ध पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा प्रति थाली 12 रूपए का अनुदान वहन किया जाएगा। 

बारां नगर परिषद क्षेत्र में 3 इंदिरा रसोई प्रारंभ की गई है जिसमें नगर परिषद की धर्मशाला, राजकीय अस्पताल बारां एवं मेलाग्राउंड क्षेत्र में इस योजना के तहत भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने शहर के प्रवेश मार्गों एवं विभिन्न स्थानों पर इंदिरा रसोई के स्थान के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने की बात कही। नगर परिषद सभापति कमल राठौर ने कहा कि राज्य सरकार की गरीबों व कामगारों के लिए प्रारंभ की गई इस महत्वपूर्ण योजना से रियायती दर पर शुद्ध व पौष्टिक भोजन मिल सकेगा एवं इससे कई लोगों को लाभ होगा। 

जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव ने कहा कि इंदिरा रसोई योजना के तहत प्रतिदिन प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक एवं सायं 5 से 8 बजे तक दो पारियों में दोपहर व रात का भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा। भोजन के लिए प्रति थाली 8 रूपए देकर कूपन प्राप्त किया जा सकेगा और साफ सुथरे स्थान पर कुर्सी टेबल पर शुद्ध पौष्टिक भोजन परोसा जाएगा। 

समारोह का आभार उपसभापति गौरव शर्मा ने व्यक्त किया और संचालन सुनील शर्मा ने किया। इस अवसर पर आयुक्त नगर परिषद मनोज मीणा, नगर परिषद के अधिकारी व कार्मिक, गणमान्य नागरिक आदि मौजूद थे।

कलक्टर ने रसोईघरों का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव ने इंदिरा रसोई योजना के तहत जिला मुख्यालय पर स्थापित रसोईघर क्रमशः नगर परिषद धर्मशाला, राजकीय अस्पताल बारां एवं मेलाग्राउंड क्षेत्र में निरीक्षण किया। कलक्टर राव ने इस मौके पर भोजन की गुणवत्ता, पौष्टिक भोजन व शुद्धता, बैठक व्यवस्था, किचन, वॉश बेसिन की व्यवस्था आदि के संबंध में निर्देश दिए।

144
14678 views