logo

कानपुर मैटरो ने पकड़ी रफ़्तार

कानपुर ब्रेकिंग 
रिपोर्ट लकी वर्मा


यह रफ़्तार है विकास की!
कानपुरवासियों को नियत समय पर मेट्रो सेवाओं की सौगात देने की प्रतिबद्धता के साथ यूपी मेट्रो पूरी रफ़्तार के साथ कानपुर मेट्रो के सिविल निर्माण कार्य को आगे बढ़ा रहा है। यू-गर्डर्स के परिनिर्माण की शुरुआत के बाद काम की रफ़्तार अब शहरवासियों को भी नज़र आने लगी है।

मेट्रो इंजीनियरों के सामने कम से कम समय में कानपुर को एक विश्वस्तरीय मेट्रो परियोजना मुहैया कराने की चुनौती है, जिसपर वे तमाम प्रतिकूलताओं के बाद भी लगातार खरे उतरते आए हैं। कॉरिडोर और कास्टिंग यार्ड, दोनों ही स्थानों पर निर्माण कार्यों गति सराहनीय है। 

आईआईटी से मोतीझील के बीच बन रहे 9 किमीं. लंबे प्रयॉरिटी कॉरिडोर पर 130 पियर्स (पिलर्स) खड़े हो चुके हैं। साथ ही, 36 पियर कैप्स, 22 डबल टी-गर्डर्स और 10 यू-गर्डर्स का इरेक्शन भी किया जा चुका है। रोज़ रात में लगभग दो यू-गर्डर्स का इरेक्शन किया जा रहा है।

पहला यू -गर्डर 11 अगस्त को रखा गया था।

#UPMetro: साकारहोतेसपने #KanpurMetro

144
14663 views