logo

विश्व क्षय रोग दिवस पर स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुआ कार्यकमों का आयोजन मेरठ। जनपद में शुक्रवार को विश्व टीबी दिवस मनाते

विश्व क्षय रोग दिवस पर स्वास्थ्य केन्द्रों पर हुआ कार्यकमों का आयोजन

मेरठ। जनपद में शुक्रवार को विश्व टीबी दिवस मनाते हुए कार्यक्रम आयेाजित किये गये।इस दिवस पर सभी स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेन्द्रों पर तपेदिक यानि क्षय रोग के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इसी क्रम में जिला मुख्यालय पर और स्कूलों में प्रभात फेरी निकली गई तथा शैक्षणिक संस्थानों में इस बीमारी के लक्षण और इलाज के बारे में जागरूक किया गया।

जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमओ डा0अखिलेश मोहन ने कहा कि वर्ष 2025 तक जनपद समेत पूरे देश से क्षय रोग समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित है। इसी क्रम में शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में जागरूकता संबंधी विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। क्षय रोग के नोडल अधिकारी डा गुलशन राय ने बताया कि किसी व्यक्ति में क्षय रोग की पुष्टि हो जाने पर मरीज को 500 रुपए पोषण राशि दी जाती है। यह राशि निक्षय योजना के तहत मिलती है। उन्होने अन्य बातों को भी बताया।

इस माौके पर डिप्टी डीटीओ डा विपुल कुमार, वरिष्ठ टीबी प्रवेक्षक अजय सक्सेना, जिला समन्वयक नेहा सक्सेना, पीपीएम शबाना बेगम, बीसीजी टेक्नीिशयन डा अंजु गुप्ता, टीबी कोडिनेंटर पविन्द्र यादव आदि माौजूद रहे।

1
478 views