logo

हिलसा में अप्रवासी मजदूरों एवं बच्चों के बीच ऋषि परम्परा द्वारा मनाया गया जन्मदिन ------------------------------------

हिलसा में अप्रवासी मजदूरों एवं बच्चों के बीच ऋषि परम्परा द्वारा मनाया गया जन्मदिन
--------------------------------------- हिलसा (नालंदा )। गरीबों की सेवा परम आनन्द की अनुभूति होती है। ये कहना है ऋषि परम्परा एवं विकास मित्र के संस्थापक धर्मेन्द्र कुमार का। उनका कहना है कि गरीब,असहाय एवं लाचार लोगों की सेवा में संस्था हमेशा तत्पर रहता है।
गरीबों के बीच खुशियां मनाने का कोई भी मौका नहीं गंवाने के लिए प्रसिद्ध ऋषि परंपरा एवं विकास मित्र की टीम अपने सहयोगी राकेश कुमार जी का जन्मदिन हिलसा अनुमंडल के कपसियावाँ पंचायत के टांडपर गांव में ईट भट्टा पर काम कर रहे अप्रवासी मजदूरों एवं उनके बच्चों के साथ मनाया। इस मौके पर उन लोगों को स्वादिष्ट पकवान का भोजन भी कराया गया।
टीम के नेतृत्वकर्ता युवा समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार ने राकेश कुमार जी का आभार व्यक्त करते हुए सुदूर गांव में काम कर रहे भट्ठा मजदूरों के बीच अपना जन्मदिन मनाने के फैसले का स्वागत किया।वही विशाल भट्ठा के मालिक सरोज प्रसाद ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से मजदूरों के बीच एक नया उत्साह देखने को मिल रहा है खासकर उनके बच्चों के बीच जो अपना घर परिवार छोड़कर अपने मां-बाप के साथ परदेस में रह रहे हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुभम कुमार, नीतीश कुमार निराला,राकेश कुमार, रविकांत प्रसाद,विनोद प्रसाद, चुलचुल पांडे, रवि कुमार इत्यादि में सहयोग किया।

19
2497 views