logo
(Trust Registration No. 393)
AIMA MEDIA
logo
0
3 views    0 comment
0 Shares

#WATCH | Uttar Pradesh: Security strengthened in Aligarh; police conducts flag march in the area following the death of Mukhtar Ansari after suffering from cardiac arrest.

IG Aligarh Range Shalabh Mathur says, "After the death of Mukhtar Ansari, an alert has been issued in the entire state. There is also an alert in the area regarding this and now SSP Aligarh is with us and taking stock regarding this... Police administration will remain alert on all these points. All the officials will monitor the rumours spread, social media..."

# देखना उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में सुरक्षा बढ़ा दी गई; मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत के बाद पुलिस ने इलाके में झंडा जुलूस निकाला।

अलीगढ़ रेंज के आईजी शालव माथुर ने कहा, ''मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे प्रदेश में अलर्ट है और अब एसएसपी अलीगढ़ हमारे साथ हैं और इस संबंध में जानकारी ले रहे हैं... इन सभी बिंदुओं पर पुलिस प्रशासन सतर्क रहेगा.'' " सभी अधिकारी अफवाहों, सोशल मीडिया पर रखेंगे नजर...

0
88 views    0 comment
0 Shares

ગુજરાતના એક પ્રાંતમાં સ્કૂલ હતી ત્યાં એક દિવસ અચાનક એક નિર્ણય સંભળાવવામાં આવ્યો કે જે પણ વિદ્યાર્થી ત્યાં ભણી રહ્યા છે, તેઓ પુસ્તકો પણ તે જ સ્કૂલમાંથી ખરીદશે. બહારની દુકાનોમાંથી કોઈપણ પુસ્તક ખરીદશે નહીં. તેની પાછળ કારણ હતું કે, આવું કરવાથી સ્કૂલ અને ટીચર્સને આર્થિક લાભ થઈ રહ્યો હતો.

બધા જ વિદ્યાર્થીઓએ આ નિર્ણયનો સ્વીકાર કર્યો. બધા જ સ્કૂલમાંથી જ પુસ્તકો ખરીદવા માટે તૈયાર થઈ ગયા પરંતુ એક વિદ્યાર્થી એવો પણ હતો, જેણે સ્કૂલના આ નિર્ણયનો વિરોધ કર્યો. પુસ્તકો ખરીદવાની ના પાડી દીધી. અનેક પ્રકારની વાતો સંભળાવી. સમજાવવામાં આવ્યો. ધમકાવવામાં પણ આવ્યો પરંતુ તે વિદ્યાર્થી સહેજ પણ માન્યો નહીં. સ્કૂલ મેનેજમેન્ટ પોતાના નિર્ણય પર અડગ હતાં અને વિદ્યાર્થી પોતાના વિરોધ પર અડગ હતો. વાત વધારે આગળ વધી.

વિદ્યાર્થીએ સ્કૂલમાં આંદોલન શરૂ કર્યું. ધીમે-ધીમે તેમા અન્ય વિદ્યાર્થી અને માતા-પિતા પણ જોડાતા ગયાં. આંદોલન તે સ્તરે પહોંચી ગયું કે સ્કૂલ મેનેજમેન્ટે પોતાનો નિર્ણય બદલવો પડ્યો. સ્કૂલ મેનેજમેન્ટ અને ટીચર્સ વિરૂદ્ધ આંદોલન કરવાની હિંમતથી તે વિદ્યાર્થીના ખૂબ જ વખાણ થયાં તેને શાબાશી પણ આપવામાં આવી. તે વિદ્યાર્થીનું નામ વલ્લભ ભાઈ પટેલ હતું. જે ભવિષ્યમાં સરદાર પટેલ બન્યાં.

સરદારના સ્વભાવમાં આ વાત બાળપણથી જ હતી કે જ્યાં પણ કશુંક ખોટું જોવે, ત્યારે તેના વિરોધમાં ઊભા થઈ જતાં હતાં. તેમણે કહ્યું કે શિક્ષક આપણા ગુરુ છે, સન્માનનીય છે પરંતુ પુસ્તકો સ્કૂલથી વેચવાનો જે નિર્ણય હતો, તેની પાછળ લાલચ હતી. જો આપણાં સન્માનનીય અને ગુરુજન પણ ખોટું કરી રહ્યા હોય તો તેમનો વિરોધ કરવામાં કોઇ મુશ્કેલી આવવી જોઈએ નહીં. જો પુસ્તકો આ પ્રકારે સ્કૂલમાંથી જ વેચવામાં આવે તો જે શિક્ષણ વિદ્યાર્થીઓ સુધી પહોંચવું જોઈએ તે પહોંચી શકશે નહીં.

બોધપાઠ : બાળકોમાં શરૂઆતથી જ એવા સંસ્કાર હોવા જોઈએ કે તેઓ ખોટી વાતોનો વિરોધ કરી શકે. અભ્યાસનું મહત્ત્વ ત્યારે જ છે. જો આપણાં વડીલો પણ કશુંક ખોટું કરી રહ્યા હોય તો તેમનો પણ વિરોધ થવો જોઈએ.

L(નોંધ.-સત્ય સમજવા માટે નો પ્રયાસ કરવામાં આવેલ છે કોઈ નો વિરોધ કરવો કે ગેરમાર્ગે દોરી જવા માટેની આમાં કોઈ પણ વાત કરેલ નથી.હંમેશા સકારાત્મકતા ધ્યાને લેવી.)

0
6 views    0 comment
0 Shares

15
427 views    0 comment
0 Shares

0
0 views    0 comment
0 Shares

SRH के हाथों मिली 31 रन की हार के बाद MI के मालिक आकाश अंबानी और रोहित शर्मा के बीच काफी देर तक बात हुई। आकाश अंबानी काफी गुस्से में नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि उन्हें यह हार बर्दाश्त नहीं हो रही थी। आकाश अंबानी पूरे मैच के दौरान हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में मौजूद थे। SRH ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 277/3 बनाए, जिसके जवाब में MI 246/5 तक ही पहुंच सका। यह मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार रही। पहले मैच में MI को गुजरात टाइटंस ने 6 रन से हरा दिया था।

MI मैनेजमेंट ने सीजन की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम का नया कप्तान बनाया था। SRH के खिलाफ रोहित ने 12 गेंद पर 216.67 की स्ट्राइक रेट के साथ 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 26 रन जड़े। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 11.5 की इकोनॉमी के साथ 46 रन देकर 1 विकेट चटकाया। बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक 20 गेंद खेलकर 24 रन ही बना सके। ऐसे में आकाश अंबानी का रोहित शर्मा के साथ नाराजगी जताते हुए बातचीत करना थोड़ा अजीब लगा। Lekhanbaji मेंशन कर इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दें। क्या मुंबई इंडियंस को सीजन के बीच में फिर एक बार कप्तान बदलना चाहिए?

6
490 views    0 comment
0 Shares

1
7 views    0 comment
0 Shares

गोहर उपमंडल के दाड़ी निवासी (तूना पंचायत) SSB में तैनात एएसआई धनदेव की हत्या मामले में पीड़ित परिवार को 7 बर्षो के वित्त जाने के बाद न्याय मिला है। उल्लेखनीय है कि 30 जनवरी 2017 को ASI धनदेव का शव खेतों में पेड़ पर लटका मिला था। लेकिन माननीय गाजीपुर अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट का फ़ैसला आने के बाद परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली है व धनदेव पर लगे आत्महत्या के दाग का अब फ़ैसला आने से परिवार बालों को शांति मिली है। धनदेव की पत्नी वती देवी व बेटे रवि चौहान,मीरा व दामाद गोपाल ने कोर्ट के फ़ैसले का स्वागत किया है।

धनदेव की हत्या को लेकर वादी की सूचना पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ था।विवेचना के दौरान पुलिस ने एसएसबी के उपनिरीक्षक सेसराम ठाकुर निवासी आनी (कुल्लू), हेड कांस्टेबल निलेंद्र चक्रवर्ती और भरत भजेल का नाम प्रकाश में आया और पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया। गाजीपुर में अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम चन्द्रप्रकाश तिवारी की अदालत ने शनिवार 15 मार्च को अपने साथी की हत्या के मामले में सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के तीन जवानों को आजीवन कारावास के साथ प्रत्येक को 30-30 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।

गौर रहे कि धनदेव बटालियन में हुए गबन में मुख्य गवाह था।

अभियोजन के अनुसार, शस्त्र सेना बल के असिस्टेंट कमांडेंट प्रदीप कुमार गुप्ता ने 30 जनवरी, 2017 को थाना नंदगंज में तहरीर दिया कि वह अपने वाहिनी के साथ गोंदिया एक्सप्रेस से दुर्ग छत्तीसगढ़ जा रहे थे। तरांव स्टेशन से पहले चेन पुलिंग के समय उनका साथी धनदेव फोन कान में लगाए हुए अपने कोच से बाहर निकले और ट्रेन से उतर गए।

इधर ट्रेन चली तो वादी ने चेनपुलिंग करके ट्रेन रोकी। वह और उसके साथी उतरे और धनदेव की तलाश की तो उसका मोबाइल पटरी पर पड़ा मिला। शक होने पर उच्चाधिकारियों को सूचना दी। दूसरे दिन सुबह थाने पर सूचना दी और उसके साथ मौके पर पुलिस गई तो एक महिला ने जानकारी दी कि खेत के पेड़ में लाश लटकी है। वादी की सूचना पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ।

विवेचना के दौरान पुलिस ने एसएसबी के उपनिरीक्षक सेसराम ठाकुर, हेड कांस्टेबल निलेंद्र चक्रवर्ती और भरत भजेल का नाम प्रकाश में आया और पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया। विचारण के दौरान अभियोजन की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव ने कुल 12 गवाहों को पेश किया। सभी ने अपना अपना बयान न्यायालय में दर्ज कराया। दोनों तरफ की बहस सुनने के बाद न्यायालय ने उपरोक्त सजा सुनाते हुए तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।

0
0 views    0 comment
0 Shares

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाताओं को गुलाल लगाकर उनसे मतदान की मनुहार की जा रही है और साथ ही मतदान मेहंदी प्रतियोगिता भी करवाई जा रही है।
गुलाल लगाकर मनुहार करने के पीछे उद्देश्य यह है कि गांव में जब कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं को गुलाल लगाया जाता है तो उत्सुकता वश अन्य ग्राम वासियों द्वारा प्रश्न किया जा रहा है कि क्या अवसर है? इस पर रुचि बुकल उपनिदेशक आईसीडीएस ने बताया कि 26 अप्रैल को मतदान है और उन्हें मतदान करने अवश्य जाना है।
इस प्रकार लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा त्यौहार रंगों के साथ आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जा रहा है।

0
7 views    0 comment
0 Shares

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार ने पिछले दिनों ब्रिटेन में एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान भारत के साथ व्यापारिक संबंधों की बहाली का संकेत दिया.
इसे भारत और पाकिस्तान दोनों के कारोबारी वर्ग ने सकारात्मक पहल कहा है.
उन्होंने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा कि पाकिस्तान पड़ोसी देश भारत के साथ व्यापारिक संबंधों की बहाली के लिए गंभीरता से विचार कर रहा है. दोनों देशों के बीच साढ़े चार साल से अधिक समय से व्यापार ठप है.
पाकिस्तानी विदेश मंत्री की ओर से यह बयान ऐसे समय सामने आया है, जब पाकिस्तान में आठ फ़रवरी के आम चुनाव के बाद बनने वाली नई सरकार को एक महीना भी नहीं हुआ है. दूसरी और भारत में अगले महीने के अंत में चुनाव का पहला चरण आयोजित होने जा रहा है.
भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक संबंध उस समय ख़त्म हो गए थे, जब पाँच अगस्त 2019 को मोदी सरकार ने जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म कर दिया था.

7
9 views    0 comment
0 Shares

0
7 views    0 comment
0 Shares

5
287 views    0 comment
0 Shares

द मेरिटोरियस ईआर इंस्टीट्यूट की पहल पर इफ्तार महफिल का आयोजन किया गया।


17वें रमजान के मौके पर गुरुवार को समशेरगंज के नमोबासुदेबपुर स्थित द मेरिटोरियस ई.आर. इंस्टीट्यूट के प्रांगण में इफ्तार महफिल का आयोजन किया गया. साथ ही गार्गेन के छात्रों के साथ गार्गेन मीटिंग की गई।मेधावी ई.आर. संस्थान सफलतापूर्वक प्रगति कर रहा है। इस दिन इफ्तार पार्टी में इलाके के हजारों रोजेदारों के साथ-साथ इलाके के स्कूली छात्र-छात्राएं और अभिभावक भी शामिल हुए. मुख्य रूप से छात्रों के पढ़ने में और अधिक प्रगति लाने और बेहतर भविष्य बनाने के उद्देश्य से गारज़न मीटिंग द्वारा रमज़ान के अवसर पर इफ्तार महफ़िल का भी आयोजन किया जाता है।

0
3 views    0 comment
0 Shares

लोरिकचंद जी की पढ़ाने की विधा ही अनोखी : अजीत पाण्डेय

प्रिय अध्यापक लोरिकचंद जी के सेवानिवृत होने पर न्याय पंचायत शेर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पठखौली पर एक सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन हुआ
प्रिय अध्यापक लोरिकचंद जी के सेवानिवृत होने पर न्याय पंचायत शेर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पठखौली पर एक सम्मान व विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह में अध्यापक लोरिकचंद जी को उनके साथी अध्यापक और गाँव के लोगों ने उन्हें सम्मानित किया। समारोह का उद्देश्य था अध्यापक लोरिकचंद जी के समर्थन और उनके योगदान का सम्मान करना, जो उन्होंने पठखौली प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा क्षेत्र में किया। इस समारोह के माध्यम से, उनके समर्थन और प्रेरणा का संदेश समुदाय में प्रसारित किया गया और उन्हें उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी गईं।
माल्यार्पण कर सम्मान देने में उ. प्र. प्रा. शि. संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार पाण्डेय,पूर्व प्रधान अशोक पाठक सहित अध्यापक गणों में अशोक श्रीवास्तव, नीरज कुशवाहा, मृगांग शेखर, मनोज सिंह, अजय उपाध्याय, अरविंद श्रीराश्मि, चंद्रप्रकाश मौर्य,अमित कुमार धनंजय सिंह, भुवनेश्वर यादव,सनी सिंह,सतीश तिवारी,नशरुद्दीन,पप्पू गौतम,रविरंजन सिंह, उत्कर्ष सिंह,राजीव यादव,सुमंत राय,आकाश मिश्रा,प्रियेश तिवारी,अनिल कुमार श्रीवास्तव,अनिल कुमार द्विवेदी ,मनोज गुप्ता,सुभाष चंद्र पाण्डेय, चंद्रकांत द्विवेदी, राकेश कुमार तिवारी, आकाश शर्मा, जीतेन्द्र पाठक, अनीता चौबे, इस्मत जुलेखा, इंदु पाठक, संतोष कुमार पाण्डेय, आनंद कुमार वर्मा और विद्यालय के बच्चे व रसोईया भी शामिल रहीं! मृगांक शेखर पाण्डेय ने सफल संचालन किया! आकाश शर्मा की हर कोई प्रशंसा कर रहा था क्योंकि उन्हीं के द्वारा ये कार्यक्रम आयोजित था!





0
812 views    0 comment
0 Shares

an Weather Update: राजस्थान में आने वाले दिनों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे राज्य का मौसम दो दिन तक खराब रह सकता है. इससे बारिश, आंधी, तूफान जैसी गतिविधियां दर्ज हो सकती हैं.

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के मौसम का हाल एक बार फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आने वाले दिनों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिससे राज्य का मौसम दो दिन तक खराब रह सकता है.

मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर-पश्चिमी और पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में दो दिन तक आंधी, तूफान और बारिश की संभावना है. इसके अलावा कुछ जगहों पर ओले पड़ने को लेकर भी चेतावनी दी गई है. इन सभी को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.

पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार, 29 मार्च को एक एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा, जिसका असर पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर पड़ेगा. इसके अलावा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और निचले क्षोभमंडल स्तर पर है.

जोरदार बारिश का अलर्ट
पश्चिमी राजस्थान पर भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. एक ट्रफ दक्षिण-पूर्व असम तक फैली दिखाई दे रही है, जिसके असर से पश्चिमी हिमालय पर जोरदार बारिश दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं.

बिजली चमकने के साथ बारिश
वर्तमान में राजस्थान के कई हिस्सों में गर्मी के तीखे तेवर जारी है. प्रदेश के कई इलाकों में तापमान 40 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है. हालांकि मौसम विभाग ने कहा कि जल्द ही राज्य के मौसम में बदलाव होने वाला है. ऐसे में प्रदेश के कई हिस्सों में 29 और 30 मार्च को बादल गरजन, बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

तेज हवाओं के साथ पड़ सकते हैं ओले
इसके साथ ही इलाकों में तेज तेज रफ्तार में हवाएं चलेंगी और कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं. मौसम के इस हाल को देखते हुए मौसम विभाग ने कहा कि राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान 2 से 3 डिग्री गिरवाट दर्ज की जा सकती है.

5
9 views    0 comment
0 Shares

8
2220 views    0 comment
0 Shares

0
34 views    0 comment
0 Shares

रिपोर्ट -महाराष्ट्र संवाददाता सचिन एलिंजे
29 Mar 2024

कुख्यात गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को जेल में दिल का दौरा पड़ा. बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. ग़ाज़ीपुर के रहने वाले अंसारी का जन्म राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ था। हालाँकि, मुख्तार आपराधिक दायरे में पहुँच गया। अंसारी के खिलाफ कई अपराध दर्ज थे. मुख्तार जेल से ही अपना गैंग चला रहा था. भले ही उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक थी, लेकिन उनके अपराध ने लोगों को चौंका दिया। मुख्तार अंसारी पर एक-दो नहीं 65 मुकदमे दर्ज थे। बीते डेढ़ साल में उसे आठ बार सजा हुई। जिसमें दो बार आजीवन कारावास की सजा भी थी.मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि गुरुवार शाम करीब 8:25 बजे मुख्तार अंसारी को उल्टी की शिकायत एवं बेहोशी की हालत में जेल कार्मिको द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में लाया गया। मरीज को 9 डॉक्टरों की टीम द्वारा तत्काल चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई गई, लेकिन मुख्तार अंसारी को बचाया नहीं जा सका। मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत होने की बाद मेडिकल बुलेटिन में कही गई है

0
0 views    0 comment
0 Shares

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने नारी शक्ति और बिहार की बेटी को लेकर जो विवादास्पद और घृणाप्रद बयान दिया है वो भाजपा के चरित्र को चित्रित करता है। ऐसी सोच ना हमारे संस्कारों में है और ना बिहार की संस्कृति व संस्कारों में।मैं ईश्वर से प्रार्थना करूँगा कि उपमुख्यमंत्री और उनकी पार्टी को मातृशक्ति का सम्मान करने की सदबुद्धि आए। मैं समस्त कार्यकर्ताओं और बिहारवासियों से भी आग्रह करता हूँ वो “बेटी वंदना” के साथ अपने हर कार्य का प्रारम्भ करें। बीजेपी ने बिहार में एक भी महिला को लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनाकर महिला विरोधी होने का परिचय दिया है। हमने पहले भी कहा था महिला आरक्षण बिल इनका ढकोसला था।बिहार की पहचान “भाजपा” नहीं है, बिहार ओछे बयान देने वालों की धरती नहीं है। बिहार माता सीता की जन्मस्थली है। बिहार बेटियों का, माताओं का, महिलाओं का सम्मान करने वाली पावन धरा है। हमारे संस्कार, हमारे आचरण, व्यवहार में मातृशक्ति का सर्वोच्च महत्व हैं और हमारे कार्य में इसकी झलक मिलती हैं। इसी कड़ी में “बेटी वंदना” हमारे बिहार की समृद्ध संस्कृति का आचरण करने की प्रेरणा देगी तथा मतिभ्रष्ट एवं पथभ्रष्ट भाजपा नेताओं को सही पथ पर आने के लिए प्रेरित करेगी।

1
9 views    0 comment
0 Shares

बांदा:-
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है. मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था/

9 डॉक्टरों की टीम निगरानी कर रही थी. माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है/

मुख्तार अंसारी बांदा मेडिकल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था/ बांदा मेडिकल कॉलेज की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन जारी हो गया है/ कार्डियक अरेस्ट की वजह से मुख्तार अंसारी की मौत की वजह बताई गई है/ मुख्तार अंसारी पर 65 से ज्यादा मुकदमें दर्ज थे/ 21 सितंबर 2002 को पहली बार सजा हुई थी/ 2 केस में उम्र कैद की सजा हुई थी, 17 महीने में 8 बार सजा हुई थी/
इसी बीच, मऊ और गाजीपुर और बांदा में सुरक्षा बढ़ाई गई है. बांदा मेडिकल कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है. डीजीपी मुख्यालय ने सतर्कता बरतने के निर्दश दिए हैं/

माफिया मुख्तार के परिवार के सदस्य बांदा के लिए रवाना हुए हैं, मुख्तार के छोटे बेटे उमर अंसारी बांदा के लिए रवाना हो गए हैं, मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत और अफजाल अंसारी कुछ देर पहले गाजीपुर से बांदा के लिए रवाना हुए/
हाईकोर्ट में मुख्तार अंसारी की पैरवी करने वाले वकील अजय श्रीवास्तव भी बांदा के लिए रवाना हुए/

मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू
इधर, मुहम्मदाबाद मे मुख्तार के पैतृक घर मे लोगों का इकट्ठा होना शुरू हो गया है/ मुख्तार के घर के आसपास पुलिस फोर्स तैनात की गई है, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं/
सोशल मीडिया में अफवाह, भड़काऊ, या आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्यवाई के निर्देश दिए गए हैं/ मुख्तार की मौत के बाद मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दी गई है/

मुख्यमंत्री आवास पर चल रही बड़ी बैठक
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद मुख्यमंत्री आवास पर बड़ी बैठक चल रही है/

डीजीपी प्रशांत कुमार, एडीजी एलओ अमिताभ यश मौजूद हैं/

सीएम योगी ने निर्देश दिए कि किसी भी हाल में अप्रिय घटना ना हो/




6
26 views    0 comment
0 Shares

5
9 views    0 comment
0 Shares