logo

एपीएचसी के डाॅक्टर ने निभाया फर्ज, एंबुलेस कर्मियों ने पल्ला झाड़ा, मरीज की हालत बिगड़ी

मंडी बामोरा(सागर)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डाॅ. आरएस ठाकुर ने मरीज के प्रति अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए देरा रात एक किशोरी का उपचार किया तथा हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसके विपरीत मरीज के परिजनों ने हालात परिस्थिति गंभीर और गरीब होने के कारण शासकीय एंबुलेंस 108 पर फोन किया परंतु एंबुलेंस वालों ने किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की तथा मरीज को निजी वाहन से ले जाने के लिए सलाह दी।

 जहां एक और शासकीय डॉ आर एस ठाकुर ने देर रात लगभग 11 बजे अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए अस्वस्थ किशोरी सरोजा की मदद की वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों ने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ा। जिला अस्पताल न जा पाने सेे रात में मरीज की हालत ज्यादा बिगड़ गयी।

144
16374 views