logo

वाराणसी में हर साल की तरह इस साल भी धूम धाम से मनाई गई सरस्वती पूजा , जगह-जगह सजे पूजा पंडाल, भक्तो ने लगाए मां के जयकार

वाराणसी में हर साल की तरह इस साल भी धूम धाम से मनाई गई सरस्वती पूजा , जगह-जगह सजे पूजा पंडाल, भक्तो ने लगाए मां के जयकारे


वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के हर इलाके में शनिवार को बसंत पंचमी की धूम दिखी। ज्ञान-विज्ञान, संगीत, कला और शिल्प की देवी मां सरस्वती की प्रतिमाएं पंडालों में स्थापित हो चुकी हैं। सुबह से ही पूजा और अनुष्ठान का सिलसिला जारी है। वहीं पंडालों में छोटे बड़े सभी लोग माता के जयकारे लगाते दिखाई दिए। इस दौरान माता सरस्वती से भक्तों ने प्रार्थना की कि लोगों के घर सुख समृद्धि की वर्षा हो ,दुर्गा पूजा हो या सरस्वती पूजा यहां के लोग बड़े ही धूम धाम से करते है , बनारस वैसे तो में सो प्रसिद्ध दुर्गा पूजा मैं हर गली मोहल्ले में मां की प्रतिमा भी बिठाई जाती है और पंडाल लगाए जाते हैं इसी की भाती, सरस्वती पूजा में भी मां हर गली मोहल्ले में मां की मूर्ति की स्थापना जाती है,इस दौरान पूजा पंडालों में प्रसाद वितरण सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रम रखे गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक वाद्य यंत्रों से भक्ति की रसधार बहती दिखी जिसमें भक्ति गाना बजता रहा। प्रतिमा स्थापना तथा पूजा पाठ के क्रम में
हुकूलगंज नई बस्ती में प्रजापति क्लब के मेंबरों ने बड़े ही धूम धाम से सरस्वती मां की मूर्ति की स्थापना की जिसमे प्रजापति क्लब अध्यक्ष डॉक्टर नंदनी प्रजापति, एकता प्रजापति, भरत प्रजापति, राजवंश चौरसिया उपस्थित रहें।

119
20989 views
  
1 shares