logo

मुआवजा राशि के भुगतान से संबंधित विभिन्न राजस्व कागजात प्राप्त किया जाने का आदेश हुआ जारी अपना ग्राम नाम देख सकते है

मुआवजा राशि के भुगतान से संबंधित विभिन्न राजस्व कागजात प्राप्त किया जाने का आदेश हुआ जारी अपना ग्राम नाम देख सकते है

जिला भू अर्जन पदाधिकारी गढ़वा द्वारा आम जनों को सूचित करते हुए बताया गया है कि nh75 सेक्शन 5 खजूरी 219.600 किलोमीटर से विंढमगंज 260.483 किलोमीटर तक फोरलेन में (लंबाई 40.883 किलोमीटर) योजना अंतर्गत ग्रामों में कैंप आयोजित कर मुआवजा राशि के भुगतान से संबंधित विभिन्न राजस्व कागजात प्राप्त किया जाना है। गढ़वा जिला के प्रखंड गढ़वा, मेराल, नगर उंटारी एवं रमना के मौजा के निवासियों से संबंधित ग्राम के रैयतों से अपील किया गया है कि निर्धारित तिथि एवं स्थान पर आयोजित किए जाने वाले कैंप में उपस्थित होकर अपना वांछित राजस्व कागजात जमा करना सुनिश्चित करेंगे। उपरोक्त प्रखंडों के मौजा में कैंप का आयोजन दिनांक 23 जनवरी 2023 से 30 जनवरी 2023 तक समय 11:00 पूर्वाह्न से 1:00 अपराहन एवं 2:00 अपराह्न से 4:00 अपराह्न तक किया गया है। अतः nh75 सेक्शन 5 खजूरी 219.600 किलोमीटर से विंढमगंज 260.483 किलोमीटर तक फोरलेन में (लंबाई 40.883 किलोमीटर) योजना संबंधित रैयतों से अपील किया गया है कि भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र अथवा वंशावली में किसी भी प्रकार की आपत्ति का निराकरण के लिए आयोजित स्थानों पर कैंप में ससमय विभिन्न आवश्यक कागजात यथा- खतियान, केवाला, अद्यतन रसीद, पासबुक की छायाप्रति, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, शपथ पत्र/क्षतिपूर्ति बॉन्ड, हिस्सेदारों का सहमति पत्र, दो कलर फोटो एवं तीन रेवेन्यू टिकट के साथ-साथ यदि भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र या वंशावली हो तो अवश्य लाएं।

17
20424 views
  
1 shares