logo

उपायुक्त गढ़वा रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद (DTPC) के तहत नगर उंटारी में श्री बंशीधर महोत्सव (राज

श्री बंशीधर महोत्सव (राजकीय महोत्सव) का आयोजन कराने संबंधी तैयारियों को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक संपन्न की गई।

उपायुक्त गढ़वा रमेश घोलप की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद (DTPC) के तहत नगर उंटारी में श्री बंशीधर महोत्सव (राजकीय महोत्सव) का आयोजन कराने संबंधी तैयारियों को लेकर समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक संपन्न की गई। बैठक में मुख्य रूप से पलामू संसदीय क्षेत्र के माननीय सांसद वीडी राम, उप विकास आयुक्त गढ़वा राजेश कुमार राय, निदेशक डीआरडीए दिनेश प्रसाद सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी नगर उंटारी आलोक कुमार, विभिन्न जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य उपस्थित थें। उपायुक्त श्री घोलप द्वारा उक्त राजकीय महोत्सव की तैयारी हेतु बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया, तत्पश्चात तैयारियों को लेकर कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी आवश्यक सुझाव पर चर्चा की गई। श्री बंशीधर महोत्सव के दो दिवसीय आयोजन हेतु माह फरवरी 2023 में अथवा माह मार्च 2023 में तिथि निर्धारित कर महोत्सव को मनाने हेतु सहमति जताई गई। श्री बंशीधर महोत्सव आयोजित कराने हेतु आवश्यक सभी पहलुओं पर चर्चा करते हुए एक कमेटी गठन करने का प्रस्ताव रखा गया। उक्त महोत्सव को भव्य तरीके से आयोजित कराने हेतु माननीय सांसद महोदय ने प्रतिबद्धता जाहिर की। मंदिर को सजाने संवारने की प्रक्रिया के बारे में चर्चा करते हुए आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, अतिथियों के रुकने, लाइटिंग व मुख्य अतिथियों के आगमन हेतु पार्किंग, हेलिपैड निर्माण आदि की व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। महोत्सव को रंगारंग रूप देने के लिए बॉलीवुड स्तर के कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों के प्रस्तुतीकरण हेतु भी निर्णय लिया गया। अप मौके पर उपायुक्त श्री घोलप द्वारा इवेंट्स आयोजित कराने को लेकर निविदा प्रक्रिया, बाहरी कलाकारों से संपर्क करने एवं स्थानीय कलाकारों के द्वारा भी प्रस्तुतिकरण करने हेतु चयन समिति का गठन करने हेतु तिथि निर्धारित करने की बात कही गई।

26
14750 views
  
1 shares