logo

विश्व प्रसिद्ध बाबा श्री बंशीधर के दर्शन दर्शन कर हम धन्य हो गए झारखंड सीएससी हेड श्री शंभू कुमार श्री बंशीधर नगर व

विश्व प्रसिद्ध बाबा श्री बंशीधर के दर्शन  कर हम धन्य हो गए झारखंड सीएससी हेड श्री शंभू कुमार

श्री बंशीधर नगर विश्व प्रसिद्ध बाबा श्री बंशीधर धाम में दर्शन करने पहुंचे करने पहुंचे अपनी पूरी टीम के साथ CSC SPV श्री शंभू कुमार और उन्होंने कहा कि मैं बंशीधर भगवान के दर्शन कर धन्य हो गया यहां का वातावरण मानो वृंदावन जैसा है। साथ में आए सतीश शुक्ला सीनियर मैनेजर एवं निखिल कुमार, रविंद्र महतो, कौशिक कुमार, श्री सोनेलाल साह, प्रणव आचार्य, विधिवत चरण दर्शन एवं पूजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ सभी को भगवान की प्रतिमा एवम चुनरी भेट कर समान दिया गया
उक्त समय पर मंदिर के मुख्य पुजारी सभी के बीच भगवान श्री बंशीधर के प्राकृतिक एवं उनका चरित्र बताया जिसमें उन्होंने कहा कि भगवान यहां तीनों रूप श्री ब्रह्मा श्री विष्णु श्री महेश के रूप में विराजमान है,और उन्होंने बताया की राजमाता शिव मानी कुमार की तस्वीर की और दिखाते हुए बताया कि भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त थी और इन्हीं के द्वारा भगवान श्री बंशीधर राज माता के सपने में आए और बोले हमें यहां से ले चलो तो राजमाता ने अपनी पूरी सवारी हाथी घोड़े के साथ यहां से लगभग 12 किलोमीटर दूर पर शिव पहाड़ी की थोड़ी ही खुदाई करने पर भगवान ने दर्शन दिया और भगवान बंशीधर को हाथी पर बिठाकर यहां लाया गया और तब से यहां भगवान विराजमान है और पुजारी ने यह भी बताया कि सभी जगह मंदिर पहले बनता है भाग बाद में प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा होता है लेकिन यहां जस्ट उल्टा है यहां भगवान पहले आए हैं और बाद में मंदिर बना है और इस मंदिर की विशेषता है कि चाहे जिधर से भी देखें भगवान का मुख सामने दिखेगा।

दर्शन करने के बाद श्री शंभू कुमार पास में ही राजमाता का गढ़ देखने के लिए गढ़ के अंदर गए और गढ़ परिसर में घूमे उक्त समय पर प्रज्ञा केंद्र संचालक मिथिलेश ठाकुर उपस्थित रहे सभी लोग बहुत आनंद लिये।

44
14726 views
  
1 shares