logo

फिट इंडिया अभियान के तहत बिरला स्कूल में बच्चों को योगा और मेडिटेशन सिखाया। खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी- 7988804545, 8

फिट इंडिया अभियान के तहत बिरला स्कूल में बच्चों को योगा और मेडिटेशन सिखाया।

खरखौदा/सोनीपत-सोमपाल सैनी- 7988804545, 8950236002

खरखौदा के रोहतक रोड पर स्थित बिरला स्कूल में फिट इंडिया अभियान में योगदान करते हुए फिट इंडिया फिट बिरला उत्सव का आज पांचवा दिन रहा जिसमें बच्चों को योगा और मेडिटेशन सिखाया गया तथा जूनियर व सीनियर खिलाड़ियों की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

स्कूल चेयरमैन कुलदीप दहिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि मानसिक रूप से मजबूत बनने के लिए जीवन में योग का अहम स्थान है।

योगाभ्यास से हमारी स्मरण शक्ति बढ़ती है तथा शरीर निरोग रहता है | योगा तथा मेडिटेशन में स्कूल के 6वीं कक्षा के छात्र आर्यन दहिया ने मंच का संचालन करते हुए सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को योगाभ्यास कराया।

जिसमें सभी बच्चों में से जीविका, वासु, कुश, रिहांत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सीनियर तथा जूनियर विंग मे कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें (बॉयज) मे कलाम हॉउस तथा गर्ल्स में अशोका हॉउस के प्रतिभागियों ने बाजी मारी। स्कूल कार्यकारी अधिकारी सिकंदर दहिया, निदेशक प्रवीण डागर तथा प्रधानाचार्य दिनेश शर्मा ने सभी विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

637
14663 views
  
1 shares