logo

वैष्णव जन तो तेने कईजे....... रघुपति राघव राजाराम.......... दुनी विद्यालय में किया गांधी जी के भज

वैष्णव जन तो तेने कईजे....... रघुपति राघव राजाराम..........
दुनी विद्यालय में किया गांधी जी के भजनों का रिहर्सल. देवली उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को प्रार्थना सभा में गांधी जी के प्रिय भजनों का रिहर्सल किया गया l शिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि इस अवसर पर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवर लाल कुम्हार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की कड़ी में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राज्य सरकार के आदेशों के तहत रविवार होते हुए भी समस्त राजकीय और गैर राजकीय विद्यालय खुले रहेंगे l इस अवसर पर समस्त छात्र- छात्राओं एवं विद्यालय स्टाफ को रविवार को प्रातः 8:30 बजे उपस्थित होना है एवं 9:00 बजे एक साथ गांधीजी के तीन प्रिय भजन एवं गीत एक- साथ राग और धुन में गाना है l राज्य सरकार की मनसा पूरे राजस्थान में इसी समय एक साथ भजनों को गाकर रिकॉर्ड कायम करने की है l वैष्णव जन तो तेने कहिजे पीर पराई जाने रे..... रघुपति राघव राजा राम........ दे दी हमें आजादी बिना........ यह तीन भजन गांधी जयंती के अवसर पर समस्त राजस्थान में एक समय पर गाय जाएंगे l साथ ही स्थानीय विद्यालय में पत्र- वाचन, निबंध,पोस्टर,गांधी प्रश्नोत्तरी,गांधी जीवन दर्शन प्रदर्शनी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन विद्यालय में किया जाएगा तथा प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा l

17
16740 views
  
1 shares