logo

धरना दे रही छात्राओं को जूस पिलाकर मदद का आश्वासन देकर धरना कराया समाप्त अनशनकारी एक छात्रा की बिगड़ी अचानक तबीयत कराया

धरना दे रही छात्राओं को जूस पिलाकर मदद का आश्वासन देकर धरना कराया समाप्त अनशनकारी एक छात्रा की बिगड़ी अचानक तबीयत कराया गया अस्पताल में भर्ती।


छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर से संबंध विद्या मंदिर महाविद्यालय कायमगंज की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने घोषित परीक्षा परिणाम को गलत बताते हुए पुनर्मूल्यांकन कराने के लिए कॉलेज व विश्वविद्यालय के सक्षम अधिकारियों से लेकर प्रशासन तक गुहार लगाई।लेकिन कहीं भी कोई सहारा या ठोस आश्वासन न मिलने पर मजबूर छात्राएं 23 सितंबर से तहसील परिसर में अनशन पर बैठ गई थी।जहां उनका अनशन उसी समय से लगातार जारी था।इसी बीच मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर अनारक्षित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री तथा राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन रस्तोगी, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 2 दिन पहले छात्राओं से मिले थे।उनकी कॉपियों की पुनर्मूल्यांकन की मांग का समर्थन करते हुए प्रशासन से यथाशीघ्र कार्यवाही करने की मांग भी की थी।लेकिन प्रशासन ने विश्वविद्यालय को न तो कोई निर्देश दिया, ना ही किसी तरह की पहल की गई।अनशन जारी रहा।छात्राओं के समर्थन में व्यापार मंडल कंछल गुट ने भी तहसील परिसर पहुंचकर उनकी मांगों को जायज बताते हुए समर्थन की घोषणा कर दी थी। इसी बीच आज अंजली पुत्री दीपक निवासी रेलवे रोड कायमगंज अनशन कारी छात्रा की तबीयत बिगड़ गई।जिसे आनन-फानन पड़ोस में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में ले जाकर भर्ती कराया गया।जहां समाचार लिखे जाने तक छात्रा का उपचार जारी था।यह सूचना मिलते ही अनारक्षित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश अग्निहोत्री अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ फिर अनशन स्थल पर पहुंचे।उन्होंने छात्राओं की स्थिति देखकर उनसे वार्ता की और आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों के समर्थन में शासन स्तर से लेकर यूनिवर्सिटी तक वार्ता करेंगे और हर संभव प्रयास करके कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन कराने की कोशिश की जाएगी।आप लोग अनशन समाप्त कर दें।अनारक्षित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अग्निहोत्री तथा राष्ट्रीय महासचिव श्री रस्तोगी के आश्वासन पर सहमत होते हुए छात्राओं ने अपना अनशन फिलहाल समाप्त कर दिया है।अनशन पर बैठी सभी छात्राओं को अनारक्षित समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने जूस पिलाकर फिलहाल अनशन तो समाप्त करवा दिया। लेकिन छात्राओं के आक्रोश में कोई कमी दिखाई नहीं दे रही थी।

0
14635 views