logo

कोटा में दो दिवसीय स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज, खिलाड़ी दिखाएंगे दम - पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन कोटा का आयोजन

कोटा में दो दिवसीय स्टेट वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज, खिलाड़ी दिखाएंगे दम
- पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन कोटा का आयोजन

(जिला मीडिया प्रभारी)
कोटा। राजस्थान स्टेट पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा 1 व 2 अक्टूबर को राज्य स्तरीय वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत प्रदेश के विभिन्न खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। एसोसिएशन के प्रवक्ता ईश्वर शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि खेल भावना के साथ इस प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है जिसमें खिलाड़ियों को उचित मंच मिल सके ऐसा प्रयास भी किया जाएगा। राजस्थान स्टेट पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव विनोद साहू ने बताया कि जूनियर वर्ग 23 वर्ष एवं मास्टर 40 आयु वर्ग का आयोजन भी होगा वहीं वेट केटेगरी में पुरुष वर्ग में 59 किलोग्राम 66, 74, 83, 93, 105, 120 और इससे अधिक भारवर्ग भी होगा। वहीं महिला वर्ग में 47 किलो 52, 57, 63, 69, 76, 84 और इससे अधिक की केटेगरी होगी। विजेताओं को एसोसिएशन की ओर से नवाजा जाएगा।

ईश्वर शर्मा ने बताया कि कोटा राजस्थान स्टेट जूनियर सीनियर एवं मास्टर मैन एंड वूमेन बेंच प्रेस पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन कोटा के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 अक्टूबर को सुबह 7:00 बजे से होगा दाधीच छात्रावास आॅडिटोरियम गायत्री विहार कोटा एवं दाधीच छात्रावास कोटा कोटडी रोड नाग नागिन मंदिर के पास होगा। इस चैंपियनशिप में प्रदेश के कई हिस्सों से खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। उत्कृष्ट खिलाड़ियों को देश के विभिन्न हिस्सों में खेलने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि आयोजन को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। राष्ट्रीय स्तर के रैफरी निष्पक्ष अपने निर्णय को करेंगे। संघ के कोटा अध्यक्ष लोकेश सुमन व महेंद्र चौधरी ने बताया कि इसे देखने के लिए आने वाले दर्शकों के लिए भी बैठने व अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं।

7
17124 views
  
1 shares