logo

टोंक बेरवा समाज नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पद के चुनाव हुए संपन्न धनराज आर्य को निर्विरोध चुना टोंक l धनराज आर्य चुने गए

टोंक बैरवा समाज नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पद के चुनाव हुए संपन्न धनराज आर्य को निर्विरोध चुना

टोंक l धनराज आर्य चुने गए टोंक नवयुवक मंडल के अध्यक्ष टोंक नवयुग मंडल अध्यक्ष के चुनाव हुए संपन्न, मोतीबाग मोड़ स्थित आज बड़ा बेड़ा राधा कृष्ण मंदिर मैं तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर तक के सैकड़ों की तादाद में सभी नवयुग मंडल के नवयुवक सदस्यों ने भाग लिया जिसमें चुनाव समिति के सदस्य हरिप्रसाद पूर्व नगर अध्यक्ष, अशोक बैरवा भीम सेना जिला अध्यक्ष, मनिंदर सिंह लोधी नगर अध्यक्ष, के समक्ष पूर्व में नवयुवक मंडल अध्यक्ष हेतु 6 नामो का प्रस्ताव रखा गया था जिसमें पूर्व अध्यक्ष ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां बताई साथ ही समाज को एक सूत्र में बांधकर चलने की प्रेरणा दी इसी कड़ी में चुनाव समिति के सामने रखे गए नामों पर चर्चा की गई जिसमें चुनाव समिति मैं सबसे पहले अपने घोषणा पत्र में यह जानकारी दे दी थी कि जो भी अध्यक्ष चुना जाएगा वह सर्वसम्मति से चुना जाएगा वोटिंग प्रणाली में समाज को नहीं भेजना है इस पर समाज में कुछ अव्यवस्थाओं पर भी चर्चा की गई,, टोंक जिला बैरवा महासभा समिति टोंक बैरवा धर्मशाला,व बैरवा समाज सेवा समिति का गठन कर रखा है काफी लंबी थोड़ी जगह होने के बावजूद भी ग्रामीण परिवेश के बच्चे छात्रावास के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं इस विषय पर समाज के वरिष्ठ लोगों ने राय दी कि इस समस्या का समाधान दोनों धर्मशाला में खाली पड़ी जमीन पर बच्चों के लिए छात्रावास जल्द ही बना कर दे दिया जाएगा इस विचार विमर्श किया गया इस दौरान भीम सेना जिला अध्यक्ष ने समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी व जिला स्तर से पंचायत स्तर तक के पधारे सभी नवयुग मंडल के सदस्यों को अवगत कराया कि टोंक अंबेडकर स्टेडियम में बाबा साहब की प्रतिमा लगी हुई है अंबेडकर स्टेडियम के नाम से पुकारा भी जाता है लेकिन टोंक शासन प्रशासन के कुछ दस्तावेजों में खेल स्टेडियम दर्ज है जिससे खेल आयोजन समिति व जिला प्रशासन के होने वाले कार्यक्रम में निमंत्रण कार्ड पर खेल स्टेडियम लिखा जाता है इस विषय पर समाज के सभी वरिष्ठ सदस्यों ने व संगठन के पदाधिकारियों ने नाराजगी जताई और साथ ही जिला प्रशासन व राज्य सरकार को इस संबंध में पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया जाएगा और अति शीघ्र इसका नाम अंबेडकर स्टेडियम सरकारी दस्तावेज में करवाए जाने की घोषणा करवाई जाएगी

इसके पश्चात बैरवा समाज के नवयुवक मंडल के सर्वसम्मति से धनराज आर्य को नवयुवक मंडल का अध्यक्ष चुना गया अध्यक्ष पद के लिए आए छः नामों पर काफी चर्चा की गई आपस में 6 सदस्यों को बिठाकर अलग से मीटिंग करवाई गई मीटिंग में सभी सदस्यों ने अपने प्रबल दावेदारी को जताते हुए अपना समर्थन धनराज आर्य को नवयुग मंडल टोक अध्यक्ष पद मनोनीत किया गया साथ ही धनराज आर्य को सभी संगठन के पदाधिकारियों ने माला व साफा बंधवा कर बधाई दी सैकड़ों की तादाद में रखी गई मीटिंग के बड़ा बेड़ा कृष्ण मंदिर से धनराज आर्य के निज मकान तक जुलूस व आतिशबाजी गाजे-बाजे के साथ पहुंचे जिसमें रास्ते में जगह जगह उनका समाज के लोगों ने स्वागत किया

15
14658 views