logo

सेंचुरी नेचर फाउंडेशन और मॉर्निंग स्टार के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे किड्स फॉर टाइगर्स दा सेंचुरी टाईगर कार्यक्रम के त

सेंचुरी नेचर फाउंडेशन और मॉर्निंग स्टार के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे किड्स फॉर टाइगर्स दा सेंचुरी टाईगर कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को रणथम्भौर परिक्षेत्र के संस्कार माध्यमिक विद्या मंदिर मलारना स्टेशन में वन और वन्य जीवो के विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई साथ में रणथम्भौर नेशनल पार्क में मिलने वाले वन्यजीवों पर पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई गई प्रदर्शनी में बाघ, भालू, तेंदुए, चीतल, सांभर, मगरमच्छ, आदि वन्यजीवों की पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई किड्स फॉर टाइगर्स कार्यक्रम के काॅर्डिनेटर गोवर्धन मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में सभी छात्र छात्राओं ने जल, जंगल, और कई प्रकार के वन्यजीवों के चित्र बनाकर वन्यजीवों का संरक्षण करने के लिए चित्रों के माध्यम से संदेश दिया प्रदर्शनी के माध्यम से भी सभी छात्र छात्राओं को वन और वन्य जीवो को बचाने के लिए प्रेरित किया विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने प्रथम स्थान द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को संस्था की ओर से पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया सभी छात्र छात्राओं को वन और वन्य जीवों का संरक्षण करने के लिए प्रेरित किया इस दौरान किड्स फाॅर टाइगर्स के वॉलिंटियर कालूराम मीणा, हीरा लाल मीणा, शुभम गौड़, आदि मौजूद रहे

7
14651 views