logo

दौसा मुख्यालय पर आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष प्रशांत वर्मा एवं भीम आर्मी जिला संयोजक उम्मेद भीम के नेतृत्व में जिला कलेक

दौसा मुख्यालय पर आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष प्रशांत वर्मा एवं भीम आर्मी जिला संयोजक उम्मेद भीम के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के नाम राष्ट्रपति महोदया को राजस्थान की तमाम एट्रोसिटी मामलों से जुड़े मामलों को लेकर ज्ञापन दिया

दौसा दिनांक 23/09/2022 को आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के नेतृत्व में राजस्थान के तमाम एट्रोसिटी को लेकर 15 सितंबर से शुरू हुई सामाजिक न्याय यात्रा आज 23 सितंबर को जिला कलेक्टर के मार्फत राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन दिया तथा उक्त घटनाओं को लेकर आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष प्रशांत वर्मा, भीम आर्मी जिला संयोजक उम्मेद भीम, भीम आर्मी प्रदेश महासचिव नरेश मीरवाल ने राजस्थान उक्त सभी वर्णित मामलो को लेकर अपराधियों पर सुनिश्चित कार्यवाही तथा पीड़ित परिवार को न्याय के रूप आरोपियों की संपत्ति जब्त कर पीड़ित परिवार के नाम करने तथा राजस्थान में राष्ट्रपति शासन लागू करने मांग की कहा। तथा सामाजिक न्याय यात्रा के दौरान महुआ क्षेत्र के विराना गांव में जाटव परिवार की खेत में काम कर महिलाओं के साथ मारपीट कर महिलाओ के दोनों हाथ पैर तोड दिए महिलाओं हालत गंभीर है तथा महिलाए जिला अस्पताल में भर्ती हैं। तथा महुआ सीओ ने पहले भी इस परिवार को लेकर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। पहले भी इसी परिवार पर हमले हो चुके हैं जिसकी एफ आई आर संख्या 0518/2022, 0514/2022, 0199/2022, है जिस पर महुआ सीओ ने कार्यवाही नहीं की। अगर महुआ प्रशासन एवं सीओ अगर कार्यवाही की होती आज पीड़ित परिवार की यह हालत नहीं होती। पीड़ित परिवार को पुलिस अधीक्षक से मिलवाया। सामाजिक न्याय यात्रा में प्रकाश महावर का योगदान रहा। ज्ञापन देने वालों में महिलाओं में मंजूलता जाटव पंचायत समिति सदस्य विराना किरन बैरवा, जिला प्रभारी धर्मवीर बैरवा, नरेश जोनवाल, पवन बेनीवाल, भगवान सहाय महावर कंवरपुरा, राजू अम्बेडकर जी, प्रकाश बैरवा, धीरज उदयपुरा, सन्नु कुंडारा, सुरेन्द्र जोनवाल, जसंवत सिंह, विक्की उदयपुरा, राहुल, बांदीकुई क्षेत्र से राजाराम जीनवाल, मनोज बैरवा, नानकचंद बैरवा, ताराचंद बैरवा, उमेद बुमराह, महेन्द्र महाराजपुरा, सम्राट आजाद सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

9
16720 views