logo

एलएचवी / एएनएम संघ ऑफ राजसथान ने दौसा जिला पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन दौसा l स्व. बीना शर्मा एएनएम प्राथमिक स्वास्

एलएचवी / एएनएम संघ ऑफ राजसथान ने दौसा जिला पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

दौसा l स्व. बीना शर्मा एएनएम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालचिढि दौसा के आत्महत्या के दोषी अधिकारियों / कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के संबंध मे । संदर्भ :-स्व. बीना शर्मा एएनएम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालचिढि दौसा के आत्महत्या के दोषी अधिकारियों / कर्मचारियों के विरुद्ध SIT कमेटी द्वारा निपक्ष जॉच कराने हेतु । ज्ञापन में लिखा गया है कि संघ ने समय समय पर विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता पर दिनो दिन विभागीय कार्यों को पूरा करने के लिए नये नये ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन कार्य करने के साथ साथ अन्य कार्यों को पूर्ण करने की जिम्मेदारी से मानसिक एवं शारिरिक थकान के कारण उन्हें अवसाद की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। उसके फलस्वरुप दौसा जिले के तालचिढि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यरत एएनएम स्व. बीना शर्मा ने दिनांक 20.09.2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली स्व. बीना शर्मा ने आत्महत्या से पूर्व सुसाइड नोअ मे स्टाफ से परेशान होने के साथ विभागीय कार्यों को समय पर पूर्ण नहीं करने के अवसाद से आत्महत्या की इससे स्पष्ट होता है कि मेडिकल विभाग में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर ऑनलाइन कार्यों को पूर्ण करने के लिए इस प्रकार से अधिकारियों / कर्मचारियों के द्वारा परेशान किया जाता है कि वो अवसाद आत्महत्या करने के लिए तैयार हो जाती है । श्रीमान जी स्व. बीना शर्मा एएनएम के परिवार जनो को सबल प्रधान करने के रूप में एलएचवी / एएनएम संघ ऑफ राजसथान आपसे निम्न निवेदन करता है।
1. सीट कमेटी द्वारा निपक्ष रूप से जॉच कराई जाए।
2. एलएचवी / एएनएम संघ ऑफ राजसथान के पदाधिकारियो गणो को कमेटी में शामिल किया जाए l
3. स्व. बीना शर्मा के परिवार के एक सदस्य को सरकारी सेवा तुरन्त प्रभाव से लगाया जाए ।
4. स्व. बीना शर्मा के परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में 50 लाख रुपये की मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता प्रदान की जाए।
5. स्व. बीना शर्मा एएनएम के दोषी अधिकारियो / कर्मचारियो को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया जाए एवं जॉच पश्चात दोषियों को सेवा बर्खास्त किया जाए ।
6. स्व. बीना शर्मा के परिवार को स्व. बीना शर्मा के सरकारी सेवा में रहते हुए जुड़े सभी लाभो को तुरन्त प्रभाव से लागू किया जाए ।
7. भविष्य मे अधिकारियो द्वारा कर्मचारियो एवं अधिनस्थ के कार्य में सकारात्मक सहयोग एवं सम्मानीय व्यवहार के लिए पाबंद किया जाए । अतः माननीय महोदय से निवेदन करते है कि स्व. बीना शर्मा एएनएम आत्महत्या प्रकरण के दोषी कर्मचारियो को दण्डित करने व परिवार जनो को संबल प्रदान करने की कृपा करे । ज्ञापन में लिखा गया है l
प्रतिलिपि :- 1. माननीय मुख्यमंत्री राज सरकार जयपुर चिकित्सामंत्री राज सरकार जयपुर
2. शासन सचिव वित विभाग राज सरकार जयपुर ।

181
17614 views