logo

अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन:सड़क पर लगाया जाम, घाड़ थाना प्रभारी ने दिया आश्वासन दूनी/टोंक (हर

अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन:सड़क पर लगाया जाम, घाड़ थाना प्रभारी ने दिया आश्वासन

दूनी/टोंक (हरि शंकर माली)। घाड़ क्षेत्र में चरागाह से अतिक्रमण नहीं हटाए जाने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पंचायत पर ताला जड़कर सड़क को जाम कर दिया। वहीं सूचना मिलने के बाद घाड़ थाना प्रभारी राधा किशन मीणा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम खुलवाया।

ग्रामीण अविनाश मीना ने बताया कि घाड़ क्षेत्र में चरागाह की जमीन पर दबंगों ने अतिक्रमण किया है। जिससे गोवंश के चारे को लेकर काफी परेशानी आ रही है। ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन से मांग की थी। इस पर तहसील प्रशासन ने 13 सितंबर को अतिक्रमण हटाने का समय तय किया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटा। जिसके बाद प्रशासन ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की बात कही थी, लेकिन तहसील प्रशासन दोपहर तक अतिक्रमण हटाने नही पहुंचा। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोपहर करीब 2 बजे पंचायत भवन के गेट पर ताला लगा दिया और नगरफोर्ट-दूनी रोड पर जाम लगा दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर घाड़ थाना प्रभारी राधाकिशन मीणा मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाकर जाम खुलवाया।

43
14647 views