logo

★स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखा रहे जिम्मेदार, नालियाँ होने से सडकों पर बह रहा गंदा पानी, राहगीरों को हो रही परेशानी★

★स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखा रहे जिम्मेदार, नालियाँ न होने से सडकों पर बह रहा गंदा पानी, राहगीरों को हो रही परेशानी★

●परेशानी में गाँव के वाशिंदे●

●नालियाँ न होने से सड़कों पर बह रहा गंदा पानी,संक्रामक बिमारी फैलने का बना हुआ है डर●

*भरखनी(हरदोई)*। विकासखंड भरखनी के ग्राम पंचायत लखमापुर उमरिया में नाली न होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। स्थिति यह है कि घरों का गंदा पानी गलियों में बह रहा है। इस कारण ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी भय बना हुआ है।

उक्त गांव में नियमित साफ सफाई न होने के कारण गंदगी का अम्बार लगा हुआ है इन दिनों स्थिति यह है कि नालियों न होने से गंदा पानी गलियों में बह रहा है। गलियों में जगह जगह एकत्र गंदे पानी व कीचड़ से उठ रही दुर्गंध के कारण ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि गंदगी के कारण ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है स्थिति यह है कि गंदगी के कारण मच्छर भी पनप रहे हैं। इस कारण स्थिति और भी नारकीय हो गई है। कहा कि गलियों में जमे गंदे पानी से होकर आवागमन करने में सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को हो रही है। कई बार तो लोग गिर भी जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस बाबत में कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की गई लेकिन आज तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया है।
देखना यह है कि ग्राम प्रधान कब तक यहाँ की नालियाँ बनबायेगें जिससे कि इस खराब रास्ते व गंदे पानी से निकलने की लोगों को निजात मिलेगी।

59
14671 views