logo

सीतापुर जिले के बिकास खण्ड रेउसा पावर हाउस में वास्तु और शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती के मौके पर शनिवार को

सीतापुर जिले के बिकास खण्ड रेउसा पावर हाउस में वास्तु और शिल्प के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती के मौके पर शनिवार को विशेष पूजा पाठ हुआ। घरों के साथ गैराजों, दुकानों, में भगवान की आराधना की गई। मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से नई ऊर्जा मिलने के साथ ही कामकाज में आने वाली अड़चनें दूर हो जाती हैं। शनिवार को देवताओं के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर भगवान विश्वकर्मा की आराधना की गई। घरों के साथ गैराजों और दुकानों में हवन-पूजन के साथ प्रसाद वितरण किया गया। माना जाता है कि इस दिन विधि विधान से भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से रोजगार और बिजनेस में तरक्की मिलती है। वहीं धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का शिल्पी कहा जाता है। वे निर्माण एवं सृजन के देवता है। इनको संसार के पहले इंजीनियर और वास्तुकार भी काह जाता हैं। जयंती के अवसर पर विशेष पूजा अर्चना के साथ शहर में कई कार्यक्रमों के आयोजन हुए। इसी कड़ी में विद्युत उपकेंद्र रेउसा में भगवान का पूजन किया। बाबा गंगा दास आचार्य के मुताबिक इस बार विश्वकर्मा जयंती पर विशेष संयोग रहा। आचार्य गंगा दास महंत जी बताते हैं कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से रोजी-रोजगार, कारोबार, नौकरी-पेशा में उन्नति होती है। साथ ही इस दिन भगवान शिव की आराधना से उनकी विशेष अनुकंपा की प्राप्ति होती है। इस मौके पर संजीव सिंह पटेल एसडीओ, धर्मेंद्र कुमार जे ई, दिलीप बघेल बाबू, चंद्र जीत टी जी 2, संजय बाजपाई, सुखवेंद्र सिंह एसएसओ, प्रदीप अवस्थी एसएसओ, रोहित बाजपाई, पवन, जयशंकर, सुजीत अवस्थी, लल्लन शुक्ला, संदीप चौधरी एवम समस्त स्टाप मौजूद रहा।

0
14665 views