logo

वर्ल्ड विज़न इंडिया द्वारा 21 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का हुआ वॉश अप कार्यक्रम प्रशिक्षण । सीतापुर बिकास खण्

वर्ल्ड विज़न इंडिया द्वारा 21 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का हुआ वॉश अप कार्यक्रम प्रशिक्षण ।


सीतापुर बिकास खण्ड रेउसा कस्बे के जानकी मैरेज लांन में वर्ल्ड विजन इंडिया द्वारा "वॉश-अप ! " कार्यक्रम के अंतर्गत जिला सीतापुर के रेउसा ब्लॉक में 21 प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का प्रशिक्षण सेसमे वर्कशॉप टीम द्वारा दिनांक 24 अगस्त से 1 सितंबर 2022 तक प्रारम्भ किया जाएगा। वॉश-अप कार्यक्रम में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं साफ सफाई व्यवहारों के बारे में सेसमे वर्कशॉप द्वारा बनाई गयी TLM सामग्री की मदद से शिक्षकों द्वारा पढ़ाया जाएगा। कार्यक्रम में उपस्थित वर्ल्ड विज़न इंडिया चेन्नई टीम से आये - प्रोग्राम मैनेजर गोल्डन नायक , ऑर्डिनेटर अनुराग मिश्र एवं सेसमे वर्कशॉप टीम से न्यूरूल्ड हक्वे , पारुल सोनकर , फैसिलिटेटर व वैलंटियर अंकित अवस्थी और सभी टीचर्स उपस्थित रहे।।

4
14658 views
  
1 shares