logo

कोटा में हुआ लहरिया प्रिंसेस कॉन्टेस्ट, अनुराधा चतुर्वेदी को मिला प्रथम पुरस्कार डायमंड रिंग कोटा। हाडोती के प्रतिष्ठ

कोटा में हुआ लहरिया प्रिंसेस कॉन्टेस्ट, अनुराधा चतुर्वेदी को मिला प्रथम पुरस्कार डायमंड रिंग

कोटा। हाडोती के प्रतिष्ठित ज्वेलर्स अग्रवाल डायमंड एंड ज्वेलर्स एवं जेसीआई कोटा लेडी विंग के संयुक्त तत्वाधान में एक सबसे विशाल सबसे बड़ा लहरिया प्रिंसेस कॉन्टेस्ट 1 अगस्त सोमवार को आयोजित किया एक होटल में किया गया। अग्रवाल डायमंड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन कोटा के महासचिव ओम जैन सराफ ने बताया कि महिलाएं अलग-अलग कलर में सतरंगी लहरिया पहनकर इस प्रतियोगिता में चार चांद लगा दिए।

प्रथम प्राइज जीतने वाले वाली अनुराधा चतुर्वेदी को अग्रवाल डायमंड की ओर से बंपर प्राइस रियल डायमंड की रिंग गिफ्ट में दी गई, प्रथम रनर अप, दीक्षा खंडेलवाल एवं द्वितीय रनर अप,वीणा जैन को सिल्वर ज्वैलरी, सिल्वर गिफ्ट आइटम, दिए गए। कार्यक्रम की अधिक जानकारी देते हुए जेसीआई कोटा लेडी विंग की फर्स्ट लेडी जेसी दीपिका लोड़ा ने बताया कि इस लहरिया प्रिंसेस प्रतियोगिता में महिलाएं अपनी खूबसूरत होने का एहसास तो करवाया ही है,साथ के साथ,पर्सनल डेवलपमेंट की महिलाओं को भी पुरस्कृत किया।
• इस कॉन्टेस्ट में 110 महिलाओं ने भाग लिया :

अग्रवाल डायमंड की डायरेक्टर एवं टेंपटेशन लेडीज क्लब की चेयरपर्सन एवं जेसीआई एलिगेंस क्लब की पूर्व सचिव जैसी सुबाश्री जैन सराफ ने बताया की महिलाएं विभिन्न तरह के लहरिया पहनकर तो आई सही और साथ के साथ, रैंप वॉक के जरिए महिलाओं ने अपने लहरियो को बहुत अच्छा प्रदर्शित किया। इस लहरिया प्रिंसेस कॉन्टेस्ट आयोजन के समय अग्रवाल डायमंड के डायरेक्टर माधुरी जैन सराफ एवं संगीत जैन सराफ ,एवं जेसीआई कोटा के अध्यक्ष एवं चेयरमैन विभोर लोढ़ा भी थे।

2
14696 views
  
1 shares