logo

लोक सभा अध्यक्ष ने किया वृक्षारोपरण महाभियान का शुभारंभ कोटा। आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए कोटावासियों ने रविवार क

लोक सभा अध्यक्ष ने किया वृक्षारोपरण महाभियान का शुभारंभ

कोटा। आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए कोटावासियों ने रविवार को पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला के नेतृत्व में सामाजिक संगठनों, प्रबुद्धजनों, उद्यमियों, व्यापारियों, आमजन सहित समाज के सभी वर्गों ने संसदीय क्षेत्र को हरा-भरा बनाने के लिए 75 हजार पौधे लगाने और वृक्ष बनने तक उनका संरक्षण करने का प्रण किया।

नगर वन परिसर में वृक्षारोपण महाभियान के दौरान पौधे लगाने को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा था। किसी ने अकेले तो किसी ने समूह में पौधा लगाया। परन्तु एक भावना जो सभी में दृष्टिगत हो रही थी, वह यह कि पृथ्वी को बचाने और पर्यावरण के संरक्षण के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। स्पीकर बिरला ने भी उसी भावना हो मजबूत करते हुए कहा कि यदि सब एक पौधा भी लगा दें तो आने वाली कई पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित कर देंगे।

पौधारोपण से अभियान का शुभारंभ करते हुए स्पीकर बिरला ने कहा कि हमारी संस्कृति में पेड़, जल, मिट्टी, पानी सहिम प्रकृति के सभी तत्वों की पूजा की जाती है। पर्यावरण का संरक्षण हमारी परम्पराओं में है जिनका निर्वहन करते हुए लोगों ने अपने प्राण तक बलिदान कर दिए हैं। हमें उसी संस्कृति और परम्परा की ओर लौटना होगा।

बिरला ने कहा कि हमारे पूर्वजों ने हमें हरी-भरी धरती दी थी। हमारा भी दायित्व है कि हम अपने बच्चों को हरी-भरी धरती सौंपे। प्रकृति ने हमें सब कुछ दिया है, अब प्रकृति को लौटाने की जिम्मेदारी हम सब की है। इसमें सभी को अपना-अपना योगदान देना होगा।

1
14635 views