logo

कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय शिव पुराण महायज्ञ शुरू शिव पुराण कथा का भक्तगणों ने किया रसपान अखंड भंडारे में श्रद्धा

कलश यात्रा के साथ नौ दिवसीय शिव पुराण महायज्ञ शुरू


शिव पुराण कथा का भक्तगणों ने किया रसपान
अखंड भंडारे में श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण

रामगढ़ गुरौटी रोड पर शिव सरोवर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में चल रहा कार्यक्रम

सोनभद्र। सर्व धर्म सम भाव के संकल्प के साथ भिखारी आश्रम रामगढ़ के गुरौटी रोड पर शिव सरोवर स्थित शिव मंदिर प्रांगण में रविवार से कलश यात्रा के साथ शिव पुराण महायज्ञ एवं शिव पुराण कथा शुरू हो गई। भारी संख्या में लोग यज्ञ स्थल पर मौजूद रहे। इस दौरान चल रहे अखंड भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम के आयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली बाबा ने बताया कि शिव मंदिर निर्माण एवं मूर्ति की स्थापना हुए 22 वर्ष हो गए, लेकिन अभी तक शिव पुराण महायज्ञ का आयोजन यहां पर नहीं हुआ है। इसलिए अयोध्या राम जन्मभूमि उत्तराधिकारी मणिराम छावनी के महंत स्वामी कमल नयन दास जी महाराज के आशीर्वाद से शिव पुराण महायज्ञ की शुरूआत हुई है। उन्होंने बताया कि रविवार को सुबह कलश यात्रा निकाली गई और शिव सरोवर से कलश में जल लेकर देवी स्वरूप कन्याओं के जरिए यज्ञ मंडप तक लाया गया। कलश यात्रा में महिलाएं, बच्चे, पुरुष, संतजन,भक्तगण आदि शंख, घण्टा, घड़ियाल बजाते हुए यज्ञ मंडप तक पहुंचे। जहां पर यज्ञाचार्य एवं अन्य आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के जरिए कलश स्थापना कराकर शिव पुराण महायज्ञ शुरू कराई गई। जड़ी बूटियों एवं हवन सामग्री से हवन होने से समूचा वातावरण शुद्ध हो गया जिससे लोग निरोग रहेंगे। काशी से आए आचार्य पंडित योगेश ब्रम्हचारी जी महाराज के जरिए शिव पुराण कथा सुनाई गई। वहीं अखंड भंडारे में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया । नवदुर्गा स्वरूपा बेटियों शिवानी, अनुष्का,आकृति, श्रेया, संजना, आदिति, गुड़िया, विमला आदि का पूजन भी किया गया। आचार्य उमाशंकर त्रिपाठी, आचार्य दिनेश कुमार पांडे, शैलेंद्र तिवारी, प्रमोद तिवारी, रेवती तिवारी, यज्ञ यजमान आशा देवी, कालो देवी, हीरा, वरिष्ठ समाजसेवी शालिग्राम साहू, मुन्ना बाबा, बच्चन महाराज, आनंद, परमानंद महाराज, अजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

0
17080 views