logo

रतलाम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को रतलाम प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजेश कुमार गुप्ता के निर्देश

रतलाम नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 अगस्त को

रतलाम प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री राजेश कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार 13 अगस्त को जिला न्यायालय रतलाम एवं तहसील न्यायालय जावरा सैलाना आलोट में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त राजस्व न्यायालय एम.पी.ई.बी. नगर पालिक निगम में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा।

उक्त लोक अदालत में न्यायालय में लंबित समझौता योग्य सिविल एवं आपराधिक प्रकरण तथा बैंकों के ऋण वसूली प्रकरण बी.एस.एन.एल संपत्तिकर एवं जलकर के प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का आपसी समझौते के आधार पर निराकरण किया जावेगा। नेशनल लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु संबंधित विभागों द्वारा विभिन्न स्थानों पर बैनर लगाये गए है तथा विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से भी आमजनों को जानकारी दी जा रही है। उक्त लोक अदालत में विभिन्न विभागों द्वारा शासन के दिशा निर्देशानुसार राशि में छूट भी प्रदान की जावेगी।

नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु 28 जुलाई को एल.डी.एम एवं समस्त बैंक शाखा प्रबंधक म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री कार्यपालन यंत्री एवं अन्य अधिकारीगण नगर पालिक निगम उपायुक्त एवं जलकर तथा संपत्तिकर प्रभारी की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक मे जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अरूण श्रीवास्तव तथा चतुर्थ जिला न्यायाधीश/नोडल अधिकारी श्री योगेन्द्र कुमार त्यागी द्वारा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारीगणों को अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण करने में आवश्यक प्रचार-प्रसार करने तथा व्यक्तिगत स्तर पर लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।

6
14685 views
  
1 shares