logo

स्वतंत्र माइक्रोफिन बैंक में लूट की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार सोनभद्र अनपरा अवगत करा

स्वतंत्र माइक्रोफिन बैंक में लूट की घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

सोनभद्र अनपरा अवगत कराना है कि दिनांक 20.07.2022 को वादी सुरेन्द्र मुर्मु पुत्र गनेश मुर्मु निवासी क्वार्टर नम्बर 1251A मानस नगर, मुगलसराय, थाना अलीनगर, जनपद सोनभद्र (कैशियर स्वतंत्र माइक्रोफिन प्र0लि0) द्वारा थाना अनपरा पर सूचना दी गयी कि वह स्वतंत्र माइक्रोफिन, औड़ी अनपरा में कार्यरत हैं । दिनांक 20.07.2022 को समय लगभग 14.45 बजे जब वह जब अपने कार्य में थे तभी तीन नकाबपोस व्यक्ति ब्रांच में आये तथा बी0एम0 दिवाकर शर्मा एवं ए0बी0एम0 विपिन कुमार के विषय में पूछने लगे तथा इसी दौरान उनके द्वारा कट्टा निकालकर मुझे डराते हुए रुपये मांगने लगे तथा मेरा मोबाइल छीन कर उसे फोड़ते हुए टेबल के ड्रावल में से कुल 4895 रुपये छीनकर कट्टा लहराते हुए फरार हो गये । उक्त घटना की सूचना पर थाना अनपरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0–129/2022 धारा 392 भादवि बनाम 03 अज्ञात अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया ।
उक्त सनसनीखेज घटना के शीघ्र अनावरण एवं घटना में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा क्राइम ब्रांच एवं अनपरा पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर विशिष्ट निर्देश दिये गये । अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विनोद कुमार तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी प्रदीप सिंह चन्देल के निकट पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम दिनांक दिनांक 26.07.2022 को को अनपरा मोड़ पर मौजूद थी कि इसी दौरान द्वारा मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 20.07.2022 को स्वतंत्र माइक्रोफिन बैंक में लूट की घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण एक मोटरसाइकिल से शक्तिनगर से अनपरा की तरफ आ रहे हैं जो फिर से कहीं लूट की घटना कारित करने वाले हैं । उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा झूल्लनटाली के पास आकर गाढ़ाबन्दी की गयी कि तभी एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार आते दिखाई दिये जिसपर उन्हें रुकने हेतु कहा गया जिसपर उनके द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर करते हुए गाड़ी घुमा कर भागने का प्रयास किया गया जिस दौरान गाड़ी घुमाते समय तीनों बदमाश फिसल कर गये कि पुलिस टीम द्वारा घेरकर घटना में संलिप्त 03 अभियुक्त अरविन्द उर्फ भैरो साहू पुत्र रामानुज साहू , मनोज साकेत पुत्र रामजी साकेत, पंकज साहू पुत्र पुरुषोत्तम साहू को पकड़ लिया गया । जिनके कब्जे से 01 अदद पिस्टल व 01 अदद तमंचा 12 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद फायरशुदा कारतूस व घटना उपरोक्त में लूटे गये 4895 रुपये बरामद हुये, अभियुक्तगण के विरुद्ध पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने के सम्बंध में थाना अनपरा पर मु0अ0सं0 133/2022 धारा 307 भादवि तथा अभियुक्त अरविन्द साहू उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 135/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट एवं अभियुक्त पंकज साहू उपरोक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 134/2022 धारा 3/27 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित है । घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक, विन्ध्याचल परिक्षेत्र, मीरजपुर द्वारा 25,000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया है ।

गिरफ्तार अभियुक्त नाम पता ,अरविन्द उर्फ भैरो साहू पुत्र रामानुज साहू निवासी भूषा मोड़, पंजरेह, थाना मोरवा, जनपद सिंगरौली, म0प्र0, उम्र लगभग 24 वर्ष । मनोज साकेत पुत्र रामजी साकेत निवासी बड़ोखर, थाना बरगवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0, उम्र लगभग 19 वर्ष । पंकज साहू पुत्र पुरुषोत्तम साहू निवासी घूरीताल, बैढ़न, सिंगरौली, म0प्र0, उम्र लगभग 40 वर्ष ।

बरामदगी किया गया मॉल,अभियुक्त अरविन्द के कब्जे से कुल 1500 रुपये तथा एक अदद तमंचा (12 बोर) एवं दो अदद जिन्दा कारतूस । अभियुक्त पंकज उपरोक्त के कब्जे से कुल 1895 रुपये तथा एक अदद पिस्टल (09 एमएम) एवं एक अदद फायरशुदा कारतूस । अभियुक्त मनोज उपरोक्त कब्जे से कुल 1500 रुपये एक अदद सुपर स्पेण्डर मोटरसाइकल ( बिना नम्बर प्लेट ) ।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास जिसका विवरण निम्नवत है । पंकज साहू पुत्र पुरुषोत्तम साहू, निवासी घूरीताल, बैढ़न, सिंगरौली, म0प्र0 - मु0अ0सं0 382/2000 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, थाना बैढ़न, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 । मु0अ0सं0 926/2008 धारा 394 भादवि, थाना बैढ़न, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 मु0अ0सं0 193/2009 धारा 394, 397 भादवि, थाना बैढ़न, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 , मु0अ0सं0 341/2009 धारा 394 भादवि, थाना बैढ़न, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 ,मु0अ0सं0 376/2009 धारा 307, 394 भादवि, थाना बैढ़न, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 , मु0अ0सं0 365/2011 धारा 224, 353, 333, 332, 186 भादवि, थाना बैढ़न, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 , मु0अ0सं0 41/2014 धारा 457, 294, 323, 327, 506, 34 भादवि, थाना बैढ़न, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 , मु0अ0सं0 61/2014 धारा 394, 397 भादवि, थाना बैढ़न, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 ,मु0अ0सं0 436/2016 धारा 379 भादवि, थाना विन्ध्यनगर, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 । मु0अ0सं0 32/2017 धारा 457, 380 भादवि, थाना बैढ़न, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 । मु0अ0सं0 205/2017 धारा 399, 400, 402 भादवि, थाना बैढ़न, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 । मु0अ0सं0 21/2017 धारा 392 भादवि, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र. उ0प्र0 ।मु0अ0सं0 72/2017 धारा 392 भादवि, थाना विन्ध्यनगर, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 ।

अरविन्द उर्फ भैरो साहू पुत्र रामानुज साहू, निवासी भूषा मोड़, पंजरेह, थाना मोरवा, जनपद सिंगरौली, म0प्र0
मु0अ0सं0 108/2012 धारा 379 भादवि, थाना मोरवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 , मु0अ0सं0 154/2012 धारा 379 भादवि, थाना मोरवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 ,मु0अ0सं0 131/2013 धारा 379, 411 भादवि, थाना मोरवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 , मु0अ0सं0 140/2013 धारा 379 भादवि, थाना मोरवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 , मु0अ0सं0 147/2013 धारा 379 भादवि, थाना मोरवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 ,मु0अ0सं0 148/2013 धारा 379 भादवि, थाना मोरवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 ,मु0अ0सं0 149/2013 धारा 379, 411 भादवि, थाना मोरवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 , मु0अ0सं0 168/2013 धारा 379 भादवि, थाना मोरवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0, मु0अ0सं0 200/2013 धारा 379 भादवि, थाना मोरवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 , मु0अ0सं0 119/2013 धारा 379 भादवि, थाना मोरवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 ,मु0अ0सं0 226/2013 धारा 379, 411 भादवि, थाना मोरवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 , मु0अ0सं0 47/2018 धारा 294, 323, 506, 34 भादवि, थाना मोरवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 , मु0अ0सं0 260/2018 धारा 8/20बी एनडीपीएस एक्ट, थाना मोरवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 , मु0अ0सं0 603/2018 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, थाना मोरवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 , मु0अ0सं0 10/2020 धारा 392 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट, थाना मोरवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 ।

.मनोज साकेत पुत्र रामजी साकेत, निवासी बड़ोखर, थाना बरगवां, सिंगरौली, म0प्र0 -मु0अ0सं0 261/2018 धारा 34(2) Ex Act, थाना बरगवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 ,मु0अ0सं0 294/2018 धारा 379 भादवि, थाना बरगवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0, मु0अ0सं0 480/2018 धारा 392 भादवि, थाना बरगवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 ,मु0अ0सं0 485/2018 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट, थाना बरगवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 , मु0अ0सं0 362/2018 धारा 34 आबकारी अधिनियम, थाना बरगवां, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 , मु0अ0सं0 312/2018 धारा 394, 395, 397 भादवि एवं 25/27 आर्म्स एक्ट, थाना जियावन, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 , मु0अ0सं0 314/2018 धारा 394, 395, 397 भादवि, थाना जियावन, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 , मु0अ0सं0 315/2018 धारा 394, 395, 397 भादवि, थाना जियावन, जनपद सिंगरौली, म0प्र0 ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम श्रीकान्त राय, प्रभारी निरीक्षक थाना अनपरा, उ0नि0 नागेश सिंह, थानाध्यक्ष थाना शक्तिनगर, उ0नि0 चन्द्रभान सिंह, चौकी प्रभारी रेणुसागर, थाना अनपरा, उ0नि0 संजय सिंह, थाना अनपरा, उ0नि0 शशिभूषण यादव, प्रभारी स्वाट टीम,आरक्षी नितेश सिंह, आरक्षी विनय कुमार यादव, आरक्षी अभिमन्यु पाण्डेय, आरक्षी केशव मिश्रा थाना ,हे0का0 शशि प्रताप सिंह, हे0का0 सतीश सिंह, हे0का0 अतुल सिंह, का0 रितेश पटेल, का0 प्रेमप्रकाश चौरसिया (क्राइम ब्रांच सोनभद्र) का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह, का0 सौरभ राय सर्विलांस टीम, जनपद सोनभद्र ।

28
14650 views