logo

*NHRCCB मध्य प्रदेश ने वोटिंग में रचा इतिहास सभी राज्यों को चोकाया* राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (र

*NHRCCB मध्य प्रदेश ने वोटिंग में रचा इतिहास सभी राज्यों को चोकाया*

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो (रजि.) का राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में दिनांक 30 जुलाई 2022 को होटल द अशोक में होने जा रहा है जिसमे देश – विदेश से कई प्रसिद्ध मानवाधिकार कार्यकर्ता केन्द्रीय मंत्री पद्मश्री अवार्डी प्रशासनिक अधिकारी कई आयोग के अध्यक्ष हाईकोर्ट सुप्रीमकोर्ट के न्यायाधीश हाईकोर्ट सुप्रीमकोर्ट के अधिवक्ता सहित संस्था में मानवाधिकारों के लिए बेहतर कार्य करने वाले सेंकडों कार्यकर्ता भाग लेंगे।

मानवाधिकार के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले राज्यों और राज्यों के पदाधिकारियों को राष्ट्रीय सम्मान भी प्राप्त होना है जिसको लेकर संस्था के पदाधिकारियों में उत्सुकता दिखाई दे रही है और पदाधिकारी दिल्ली अधिवेशन की दिनांक की प्रतीक्षा में है जंहा यह सिद्ध हो जाएगा की किस राज्य ने और राज्यों के पदाधिकारियों ने मानवाधिकारों के क्षेत्र में उत्कष्ट कार्य किये है।

इसी कड़ी में संस्था द्वारा दिनांक 23 जुलाई को शाम 05.00 बजे से 24 जुलाई 2022 को दोपहर 12.00 बजे तक वोटिंग हुई टेलीग्राम ग्रुप में पोल के माध्यम से वोटिंग का आयोजन किया एवं निम्नलिखित प्रश्न पूछा गया।

प्रश्न_इनमें से कौन सा राज्य बेहतर कार्यों के लिए राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में सर्वाधिक अवार्ड प्राप्त कर सकता है।

– छत्तीसगढ़

– मध्य प्रदेश

– उत्तर प्रदेश

– झारखंड

– दिल्ली

– असम

– बिहार

– हरियाणा

– तेलंगाना

– उड़ीसा

जिसेमें प्रथम चरण में असम राज्य ने बढ़त बनाए रखी और दुसरे चरण में अंतिम पल तक छत्तीसगढ़ ने बढ़त बनाए रखी एवं अंत के 10 मिनट में मध्य प्रदेश राज्य 7 वोट से विजय हुआ।

छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री जतिंदरपाल सिंह एवं उनकी टीम ने जी जान लगाकर मेहनत की तो असम से प्रदेश अध्यक्ष (जनरल विंग) श्री दिलीप कुमार पाटनी और प्रदेश अध्यक्ष (यूथ) श्री निशांत थर्ड ने भी अंत समय तक असम को जिताने का प्रयास नहीं छोड़ा मध्य प्रदेश की विजय में तीनो प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रेम नारायण आर्य (जनरल विंग) श्रीमति प्रीती कानूनगो (महिला विंग) व श्री अभिनव सिंह पवार (यूथ विंग) एवं उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कुल मिलाकर इस प्रतियोगिता ने सभी सदस्यों में फिर से नई उर्जा प्रदान करने का कार्य किया है इस 19-20 घंटे की की प्रतियोगिता में सदस्यों द्वारा लगभग 1500 मेसेज किये गए एवं अपने – अपने राज्यों को जिताने की अपील की गई।

*मध्य प्रदेश ने जीता पोल तो छत्तीसगढ़ ने जिता दिल*

जी हां मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की लड़ाई अंतिम क्षण तक चली कोई नहीं जनता था की विजयश्री किसकी होगी अंततः मध्य प्रदेश ने साबित किया की वह एनएचआरसीसीबी का गढ़ है एवं अगर मध्य प्रदेश के सभी पदाधिकारी मिलकर एक मत होकर कार्य करें तो मध्य प्रदेश को कोई नहीं पछाड़ सकता है वंही अन्य राज्यों को अपने कार्यकर्ताओं को समय पर टेलीग्राम ग्रुप में अपडेट नहीं करने का परिणाम भुगतना पड़ा।

पोल के माध्यम से वोटिंग करवाने सभी राज्यों के सदस्यों को मोटिवेट करने और सदस्यों का मनोबल बनाये रखने का कार्य राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी श्री संदीप कुमार ने किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय रणधीर कुमार ने विजेता टीम को बधाई दी।

37
14728 views
  
1 shares