logo

रतलाम जिले के 6 नगरीय निकायों में मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई रतलाम 20 जुलाई 2022/ नगरीय निकाय निर्वाचन -

रतलाम जिले के 6 नगरीय निकायों में मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई

रतलाम 20 जुलाई 2022/ नगरीय निकाय निर्वाचन -2022 के अंतर्गत द्वितीय चरण में संपन्न मतदान के छह नगरीय निकायों में मतगणना का कार्य बुधवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। नगर पालिक निगम रतलाम के महापौर एवं पार्षद पद के लिए मतगणना का कार्य शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम पर संपन्न हुआ। इसी तरह नगर पालिका जावरा नगर परिषद नामली पिपलोदा बड़ावदा धामनोद में भी मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई।

शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक डॉ. अशोक भार्गव, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी तथा राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों एवं अभिकर्ताओं की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया। उसके पश्चात तीन कक्षाओं में मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ। विभिन्न चरणवार हुए मतगणना कार्य के उपरांत परिणाम घोषित किया गया तथा विजय अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

1
14677 views