logo

अभेडा बायोलॉजिकल पार्क में बीजेएस द्वारा वृक्षारोपण • भारतीय जैन संघटना कोटा चैप्टर द्वारा अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में

अभेडा बायोलॉजिकल पार्क में बीजेएस द्वारा वृक्षारोपण
• भारतीय जैन संघटना कोटा चैप्टर द्वारा अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में वृक्षारोपण किया गया

कोटा, 20 जुलाई। बीजेएस एक राष्ट्रीय सामाजिक संस्था है जो समय-समय पर समाज एवं पर्यावरण के लिए कार्य करती रहती है इसी भावना के तहत कोटा चैप्टर द्वारा अभेड़ा बायोलॉजिकल पार्क में नीम बबूल पीपल जामुन आदि के वृक्ष रोपे गए। कार्यक्रम की शुरुआत णमोकार महामंत्र के जाप के साथ हुई। कार्यक्रम वृक्षारोपण पर वृक्ष लगाते वक्त मुख्य वक्ता श्री मनोज शर्मा जी ने वृक्षारोपण द्वारा पर्यावरण संतुलित करने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आज पर्यावरण संतुलन के लिए हम सभी को अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण को समृद्ध बनाना चाहिए।

इस पुनीत कार्य को भारतीय जैन संघटना के साथ बायोलॉजिकल पार्क के श्री मनोज शर्मा एवं श्री सुरेंद्र कुमार सैनी ने मूर्त रूप प्रदान किया। इस कार्यक्रम में भारतीय जैन संघटना के कोटा चैप्टर के अध्यक्ष महोदय श्री पी सी गोधा एवं कई पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे सभी ने प्रकृति संरक्षण के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया एवं वृक्ष लगाकर अपने जीवन को सफल बनाया।

कार्यक्रम उपरांत धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भारतीय जैन संगठन के सचिव दिलीप जैन ने बताया कि आज हम सभी ने प्रण लिया है कि हम सभी हर वर्ष एक पौधा जरूर लगाएंगे कार्यक्रम के अंत में श्री पी सी गोधा ने भारतीय जैन संघटना की विभिन्न कार्य योजनाओं जैसे स्मार्ट गर्ल प्रोग्राम, कपल एंपावरमेंट, मैट्रिमोनियल मीट इत्यादि के बारे में जानकारी दी।

कार्यक्रम संयोजक डॉ शालिनी प्रवीण जैन एवं श्रीमती गरिमा पुनीत बागरेचा ने सफल संयोजन के साथ सभी पौधे उपलब्ध कराएं साथ ही सभी को पर्यावरण से जुड़ने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में विजया गोधा, नीलिमा जैन, पवन सुनीता, महेंद्र इंद्रा, बेला प्रवीण चत्तर, नरेंद्र निशा जैन, नैना, अभिनव, लोकेश के सहयोग से पौधारोपण किया गया ।

14
14678 views
  
1 shares