logo

कोटा में कलाल समाज के चुनाव को लेकर युवराज सुवालका की बड़ी घोषणाएं कोटा, 20 जुलाई। आगामी 7 अगस्त को होने जा रहे कलाल

कोटा में कलाल समाज के चुनाव को लेकर युवराज सुवालका की बड़ी घोषणाएं

कोटा, 20 जुलाई। आगामी 7 अगस्त को होने जा रहे कलाल समाज के चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार युवराज सुवालका के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ सोमवार को झालावाड़ रोड़ स्थित माहेश्वरी भवन के पीछे अखिल ब्राह्मण महासभा के सामुदायिक भवन में हुआ। कार्यालय का विधिवत शुभारंभ उमेश मेवाड़ा, कन्हैयालाल सुवालका, रामस्वरूप सुवालका, मोहन सुवालका, मूलचन्द मेवाड़ा, प्रकाश जायसवाल, धर्मेन्द्र सुवालका, बृजराज मेवाड़ा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इससे पूर्व मंत्रोच्चार के साथ भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की।

इस दौरान पैनल की घोषणा करते हुए उन्होंने चेतराम मेवाड़ा, हेमन्त मेवाड़ा, लक्ष्मीनारायण पारेता, मनीष मेवाड़ा, विकास पारेता, रामबाबू सुवालका, सतीश जायसवाल, पन्नालाल पारेता, नरेन्द्र सुवालका, ओमप्रकाश पारेता, बृजराज मेवाड़ा, बनवारी माहुर, राकेश मेवाड़ा, धर्मवीर मेवाड़ा को अपना उम्मीदवार घोषित किया।

• समाज को एक लाख रूपये प्रतिमाह देने की घोषणा

कार्यालय उद्धाटन के अवसर पर उपस्थित समाजबंधुओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में प्राथमिकताओं को गिनाते हुए कहा कि समाज का आशीर्वाद मिलने पर उनकी पहली प्राथमिकता समाज के आर्थिक, शैक्षिक एवं सामाजिक उत्थान रहेगा। अपने इस वादे को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी ओर से प्रतिमाह एक लाख रूपये देने की घोषणा की। साथ ही समाज की विधवा एवं वरिष्ठजनों को प्रतिमाह 2 हजार रूपये पेंशन, बालिका छात्रावास का भव्य निर्माण, मौजूदा सामुदायिक भवन का कायाकल्प, प्राथमिक विद्यालय का संचालन, समाज के युवाओं को शिक्षा एवं खेलों में बढ़ावा देने के लिए जरूरतमंदों को विशेष आर्थिक सहयोग दिया जाएगा। साथ ही समाज उत्थान हेतु समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

• हर छह महीने परिचय सम्मेलन, प्रतिवर्ष सामुहिक विवाह

अध्यक्ष प्रत्याशी युवराज सुवालका ने कहा कि समाज में युवक-युवतियों को अच्छे रिश्ते मिलें। इसके लिए प्रति छह माह में युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं प्रतिवर्ष सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह भी प्रतिवर्ष आयोजित होगा। साथ ही समाज की परंपरा अनुरूप डांडिया महोत्सव, सहस्त्रबाहु जयंती, सामाजिक एवं राजनैतिक जनचेतना के कार्यक्रम समेत कुलाधिदेव सहस्त्रबाहु के भव्य मंदिर का निर्माण भी कराया जाएगा।

इस अवसर पर युवा मण्डल अध्यक्ष चेतन माहुर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विशाल मेवाड़ा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कपिल कलवार, छात्रानेत्री कीर्ति मेवाड़ा, अशोक सुवालका, दिनेश सुवालका, कौशल सुवालका, लक्की पारेता, विष्णु नंदन ग्वालेरा, धीरज कलवार, विष्णु पार्थ, चिराग मेवाड़ा, राधेश्याम मेवाड़ा समेत बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी एवं शिक्षाविद् प्रकाश जायसवाल ने किया।

23
14920 views
  
2 shares