logo

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया कोरियावास के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कोरियावास मेडिकल कॉलेज हरियाण

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया कोरियावास के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

कोरियावास मेडिकल कॉलेज हरियाणा के अलावा राजस्थान के लिए भी लाइफ लाइन साबित होगा : उपमुख्यमंत्री

हरियाणा में अगले एक वर्ष में चार मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य हो जाएगा पूरा

दिसंबर तक पूरा हो जाएगा पहले फेज का कार्य

अगले शैक्षणिक सत्र से ओपीडी व 100 सीटों के साथ होंगे दाखिले

नारनौल बाईपास से कोरियावास की ओर जाने वाली सड़क होगी 10 मीटर चौड़ी

नारनौल 16 जुलाई। हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार प्रत्येक जिला में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का लक्ष्य तय समय में पूरा करेगी। हरियाणा सरकार नागरिकों को बेहतर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने को संकल्पित है। महेंद्रगढ़ जिले के गांव कोरियावास में बन रहा मेडिकल कॉलेज हरियाणा के कई जिलों के अलावा राजस्थान के लिए भी लाइफ लाइन साबित होगा। श्री चौटाला शनिवार को नारनौल के नजदीकी गांव कोरियावास में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि पहले फेज में 500 करोड़ से अधिक की लागत आएगी जबकि दूसरे फेज के लिए भी 300 करोड़ का प्रोविजन किया गया है। लगभग 80 एकड़ में तैयार हो रहे इस मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का कार्य इस वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अगले शैक्षणिक सत्र से यहां पर ओपीडी तथा कक्षाएं प्रारंभ करवा दी जाएंगी। शुरुआत में यहां 100 सीटें होंगी। इसके बाद 5 साल में एमसीआई से अप्रूवल के बाद 500 सीटें हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि नारनौल बाईपास से लेकर कोरियावास की ओर जाने वाली सड़क को 10 मीटर चौड़ा किया जाएगा ताकि मेडिकल कॉलेज में आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

डिप्टी सीएम ने कहा कि यह मेडिकल कालेज सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाओंं वाला कालेज होगा। इसमें कुल 880 बेड होंगे। इनमेंं 720 वार्ड बैड होंगे जबकि 100 आईसीयू बैड होंगे। इसमें 14 आपरेशन थियेटर होंगे। 40 स्पेशल बेड तथा प्राइवेट वार्ड में 20 बैड भी होंगे।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हरियाणा में चार मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य अगले एक वर्ष के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। नारनौल के कोरियावास, जींद, करनाल और भिवानी में स्थापित किये जा रहे मेडिकल कॉलेजों में तय समय में दाखिले शुरू करवाए जाएंगे।

इस मौके पर उपायुक्त डॉ जय कृष्ण आभीर, जननायक जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाड़ी के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

फोटो-कोरियावास में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण करते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला।

16
16341 views